Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

गोवा जाने वालो सावधान ! तुम्हारी वाट लग जायेगी.....

प्यारे मित्रो !

स्नेहसिक्त स्मरण


अभी -अभी घर में दाखिल हुआ हूँ और गुड्डू की माँ चाय बना कर लाये,

इसके पहले ही कंप्यूटर खोल कर बैठ गया हूँलम्बे सफ़र की थकान भी है

और दूसरे पारिवारिक काम भी हैं लेकिन सब्र नहीं हुआ मुझसे....इतने दिन

कैसे गुज़ारे मैंने आपको पढ़े और टिपियाये बिना, मैं ही जानता हूँ ...



आज बहुत सी बातें करनी है गोवा की, मुंबई की और काजूओं की ....

लेकिन सर्वोपरि है वह बात जिसने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए ....



मित्रो !

खासकर पुरूष मित्रो !

खासम्खासकर सुराप्रेमी मित्रो !

_____मैं आपको डराना नहीं चाहता, लेकिन सच ज़रूर बताना चाहता

हूँ और सच इतना डरावना है कि आपको गोवा के नाम से भी डर लगेगा

तो मित्रो, बहुत ही जल्द मैं आपसे मिलता हूँ ये कहने के लिए कि

गोवा जाने वालो सावधान !

तुम्हारी वाट लग जायेगी.....




बस कुछ घण्टों का इन्तज़ार कर लीजिये.. नहीं तो गुड्डू की माँ भड़क

जायेगी और आलेख की जगह मेरा ही शिलालेख लिख कर गोवा के

किसी चौराहे पर टिका आएगी............


मिलते हैं ब्रेक के बाद............

4 comments:

अविनाश वाचस्पति September 16, 2009 at 1:01 PM  

गोवा से सूरत तक
का

सूरते हाल लिखना मत भूलिएगा

हमें पता है

काजू लाना तो भूल गए होंगे

गुड्डू के पिताजी

नेट के वियोग में

पता नहीं किसके योग में।

राज भाटिय़ा September 16, 2009 at 2:54 PM  

अरे बाबा अभी तक चाय नही मिली क्या? हम बेठे है, कब आप का ब्रेक खत्म हो... ओर कब चटपटी गोवा की बाते पता चले , वेसे आप की हिम्मत है आते ही पी सी चला लिया, ओर भाभी चुप रही, हम होते तो अभी तक पीसी के संग सडक पर होते:)

रज़िया "राज़" September 16, 2009 at 4:02 PM  

ज़रूर विदेशीयों से स्वाइनफ़्लु खरीदकर ले आये होंगे। अगर भाभीजी जान लेंती तो घर में भी आने नहिं देती।
चलो छोडो! वैसे भी हमारे ब्लोगरभाइ जो ठ्हरे। छोड दो इन्हें।

Randhir Singh Suman September 16, 2009 at 5:32 PM  

गोवा जाने वालो सावधान !

तुम्हारी वाट लग जायेगीgood

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive