Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

अरे कोई बचाओ मुझे अनिल पुसदकर से ...प्लीज़ !

एक तो मैं पहले ही अपनी मूर्खताओं से परेशान हूँ

ऊपर से भइया अनिल पुसदकर जी सता रहे हैं ..पता नहीं क्या क्या

पूछ रहे हैं और क्या क्या बता रहे हैं


कल मुझे एक टिप्पणी में कहा- अलबेला प्यार करो !


अब ये नहीं बताया कि किससे करो ! क्योंकि गुड्डू की माँ तो गई है मुंबई....

एक पुरानी सहेली है वो गई है नागपुर, एक नई सहेली है जो जच्चा बच्चा

वार्ड की शोभा बढ़ा रही है और एक नवीनतम सहेली है जो अंकल अंकल

कह कर मूड ख़राब करती रहती है....... अब कोई मेरे जैसा भला आदमी प्यार

करने जाए तो कहाँ जाए ? आपने तो कह दिया कि प्यार कर .... ये नहीं सोचा

कि भाई बन्दा किस हालत में है, कैसा है, प्यार करने की हालत में है कि नहीं....



फ़िर भी मैंने अनिल जी की बात का मान रखने का प्रयास किया और पड़ौस

वाली भाभीजी से कहा कि भाभी घर में आज प्यार ख़त्म हो गया , थोड़ा दे दो..

दो दिन बाद लौटा दूँगाऐसा मैंने इसलिए कहा कि वो भी अक्सर हमारे यहाँ

कर कहती हैं कि आज शक्कर ख़त्म हो गई दे दो........ आज अचार नहीं है

आप दे दो...कभी कभी तो महंगे भाव की केसर भी ले जाती है खीर में डालने के

लिए.......... तो मैंने भी कह दिया कि भाभी प्यार दे दो...


उन्होंने दे भी दिया और इतनी ज़ोर से दे दिया कि पूरा गाल लालो लाल हो गया



गाल लाल हो गया इसकी परवाह नहीं क्योंकि हम जैसे महान प्यार कर्ताओं के

लिए ये कोई नई बात नहीं हैचिन्ता तो इस बात की है कि कल जब गुड्डू

की माँ आयेगी और मेरे थोबड़े पर अति आधुनिक तकनीक से अंकित प्यार

देखेगी तो पूछेगी ज़रूर कि ये माल कहाँ से आया ? अब अगर मैंने पड़ौस वाली

भाभी का नाम बता दिया और वो उधार चुकाने उनके यहाँ चली गई तो क्या

होगा ? अजी आप तो वहाँ रायपुर में छत्तीस गढ़ की जय बोलते रहेंगे और

मेरा यहाँ छत्तीस का आंकड़ा फिट हो जाएगा ......आये बड़े .."प्यार करो"



आज तो और भी हद कर दीबहुत गर्म हो रहे हैं ,फोकट ही नाराज़ हो रहे

हैंअपनी पोस्ट में पूछ रहे हैं कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की समाधि

क्यों नहीं बनाई गई ? कहने को वे बहुत बड़े पत्रकार हैं लेकिन उन्हें इतना

भी नहीं पता कि समाधियाँ सिर्फ़ मरे हुए लोगों की बनती हैं या बनाई

जाती हैंजीते जी भला समाधि बनती है ?



वो रेड्डी साहेब आल रेड्डी मर चुके हैं इसलिए उनकी समाधि बन रही

होगी...........जबकि सरदार पटेल अभी मरे कहाँ हैं ? वे तो ज़िन्दा हैं

हर भारतीय के मन में ज़िन्दा हैं , भारती के स्वाभिमान में ज़िन्दा हैं,

स्वतन्त्रता के लिए किए गए लाखों लोगों के बलिदान में ज़िन्दा हैं, मेरे

और आपके द्वारा गाये जाने वाले राष्ट्रीयता के गौरव गान में ज़िन्दा हैं ..

जनता में ज़िन्दा हैं .............जनता की आन में ज़िन्दा हैं ..भाई साहेब ,

सरदार वल्लभ भाई पटेल पूरे हिन्दुस्तान में ज़िन्दा हैं............



बात ग़लत हो तो, चाहे आज दो पैग ज़्यादा लगा लेना लेकिन अगर

ठीक कहा हो,तो फ़िर टिप्पणी भी देना और मेरे कटोरे में एक चटका

पसन्द वाला भी डाल देना ताकि शाम तक ये भर जाए और बन्दे की

TRP सुधर जाए...हा हा हा हा हा हा



अरे कोई बचाओ भाई अनिल पुसदकर जी से...............



14 comments:

Unknown November 2, 2009 at 2:08 PM  

प्यार माँगने गये थे आप और प्यार मिला भी आपको। फिर अब शिकवा काहे कर रहे हैं? :-)

सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन!

Anil Pusadkar November 2, 2009 at 2:14 PM  

ab maine hi kaha tha pyar karo isliye mujhe bhi aap se pyar hi karana padega,supreme court wala nahi,original.isliye aapse ladai nahi karake pyar hi karna pad raha hai.raha sawal SARDAR PATEL ki samadhi ka to ye baat sahi hai ki we amar hai aur amar logo ki samadhi banane ki zarurat nahi hai.unki samadhai har sachche hindustaani ke dil me hai aur unhe naqli shraddhanjali ki zarurat bhi nahi hai.aapase sahamat hun,yanha hindi me likhane ki suwidha nahi hai isliye english me comment kar raha hun so please maaf kar dena

M VERMA November 2, 2009 at 2:20 PM  

प्यार चाहते हो तो प्यार बाँटते चलो --

निर्मला कपिला November 2, 2009 at 3:06 PM  

हम तो आपकी और अनिल जी की बातों पर ही विचार कर रहे हैं धन्यवाद्

पी.सी.गोदियाल "परचेत" November 2, 2009 at 3:45 PM  

पढोस वाली भाभी जी कि जज्बे को सलाम !

Udan Tashtari November 2, 2009 at 6:12 PM  

अनिल भाई की बातों में न आना भाई...जरा संभल कर..हा हा!!


सही कहा!! सरदार पटेल जिन्दा हैं हर भारतीय के दिल में.

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" November 2, 2009 at 6:14 PM  

आज के जमाने में पडोसी धर्म भला कौन निभाता है ? ये जानते बूझते भी चल दिए....वैसे आपकी हिम्मत की दाद देनी होगी :)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' November 2, 2009 at 6:28 PM  

हम तो भइया आपकी कायलियत के कायल हो गये।
पूसदकर जी अपने ही प्यार के वार से घायल हो गये।

sandeep sharma November 2, 2009 at 9:45 PM  

आपका और अनिल जी का प्यार देखकर हमें भी बचपन में हुआ प्यार याद आ रहा है...

Anonymous November 2, 2009 at 10:02 PM  

bahut khub....padh kar bhaut hasi aayi.....

Sudhir (सुधीर) November 3, 2009 at 8:05 AM  

प्यार तो सभी को बाटना चाहिए पर सिर्फ निशुल्क ....(उधार देने से लौटने का चक्कर रहता है) वैसे भी हमारे देश में एक-तरफा प्यार की परंपरा भी तो मिलती है...देखिये हम पकिस्तान से लेकर चीन तक एक तरफा प्यार ही तो बाँट रहे हैं....

सरदार पटेल का स्मारक न बनना क्षोभनीय है...

शरद कोकास November 4, 2009 at 9:39 AM  

भाईसाहब गुड्डू की मम्मी यानि हमारी आदर्णीया भाभीजी कब आ रही हैं ।? तब तक तो आप...।

SHIVLOK November 4, 2009 at 12:27 PM  

VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH
VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH VAH
Sorry, ALBELA JI
ISKE alawa koii shabd mere pass na bacha hai.

राजीव तनेजा November 6, 2009 at 3:04 AM  

सही कहा आपने...सरदार पटेल जी मर हैँ...और ऐसे लोगों को आवाम के दिल में बसे रहने के लिए समाधियों की आवश्यकता नहीं होती

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive