Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

ब्लोगर सम्मान 2009 अब तीन लोगों को मिलेगा, वोटिंग के लिए स्वयं को तुरन्त रजिस्टर कीजिये...




प्यारे ब्लोगर बन्धुओ और बहनो !


अनेक सुझाव और मार्ग दर्शन मिलने के बाद मैं इस नतीजे पर

पहुंचा हूँ कि अब ब्लोगर सम्मान 2009 समारोह के लिए

पुरूस्कार दो नहीं बल्कि तीन रखे जाएँ



एक सतत लेखन के लिए

दूसरा सार्थक टिप्पणियों के लिए

तीसरा किसी रचना विशेष के लिए


किसने कितना लिखा, महत्व पूर्ण नहीं है, क्या लिखा ? इसका

आंकलन होगा


किसने कितनी टिप्पणियां कीं, महत्त्वपूर्ण नहीं है, उस टिप्पणी

की सार्थकता का आंकलन होगा


इसी तरह एक किसी ऐसी रचना का चुनाव होगा जिसने हिन्दी

ब्लॉग जगत को गति, लोकप्रियता और गरिमा के साथ साथ

समाज को दिशा देने का दायित्व पूरा किया होइस सम्मान

के लिए आप सभी की रचनाएं आमन्त्रित है


आप सब अपनी कोई एक ऐसी रचना जो आपको लगता हो कि

इस सम्मान योग्य है तो उसका लिंक ज़रूर ज़रूर प्रविष्ट करें

यह अवसर सबके लिए हैकोई बाकी नहीं रहना चाहिए

लेकिन शर्त सिर्फ़ इतनी है कि वोह रचना आपकी अपनी

मौलिक कृति होनी चाहिए





तो मित्रो !

तैयार हो जाइये


आज शाम आठ बजे से मतदान शुरू हो रहा है



आपको क्या करना है ?


सर्व प्रथम आपको

HTML clipboard

www.albelakhatri.com



पर कर स्वयं को रजिस्टर करना हैरजिस्टर होने के लिए

आपको अपना id और paas word डालना होगा जिसके चलते

प्रोफाइल का पेज खुलेगा, वहां आपको अपनी प्रोफाइल

भरनी होगी



इसके बाद आपको हमारी टीम की ओर से कोंफोर्मेशन का

e mail मिलेगा और आप वोट कर सकेंगे



वोट करने के लिए आपको आज शाम 8 बजे के बाद पुनः

www.albelakhatri.com पर कर साइन इन करना होगा,

तब आप edit profile का पेज देखेंगे जहाँ कुछ शेष हो, तो

भर दीजिये और home पर klik कीजिये


बस ....पहुँच गये आप मतदान केंद्र में


अपनी पसन्द पर klik कीजिये और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनिए



विशेष : रजिस्टर अभी हो जाइए तुरन्त !


और हमारी मेल का इन्तेज़ार कीजिये




विनीत


-अलबेला खत्री





9 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा January 2, 2010 at 3:21 PM  

लो बताओ! ये बात अभी बताई है। हम एक चक्कर लगा भी आए वहां सिर्फ़ वोटिंग लोड होते रहा आधे घंटे तक और हम देखते रहे। चलो अब रजिस्टर भी कर लेते हैं। बधाई

संगीता पुरी January 3, 2010 at 1:43 PM  

ललित शर्मा जी वाली परेशानी मैने भी महसूस की !!

Unknown January 3, 2010 at 1:51 PM  

कोई परेशानी नहीं, अगर आपने रजिस्टर कर दिया है तो आपको ए मेल आता ही होगा.. तत्पश्चात आप वोट कर सकती हैं

सादर !

alka mishra January 3, 2010 at 6:08 PM  

नए साल में हिन्दी ब्लागिंग का परचम बुलंद हो
स्वस्थ २०१० हो
मंगलमय २०१० हो

पर मैं अपना एक एतराज दर्ज कराना चाहती हूँ
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के लिए जो वोटिंग हो रही है ,मैं आपसे पूछना चाहती हूँ की भारतीय लोकतंत्र की तरह ब्लाग्तंत्र की यह पहली प्रक्रिया ही इतनी भ्रष्ट क्यों है ,महिलाओं को ५०%तो छोडिये १०%भी आरक्षण नहीं

Unknown January 3, 2010 at 7:11 PM  

अल्काजी !
नमस्कार
मैं आपकी आपत्ति का आदर करता हूँ लेकिन ये बात आपने तब कहनी चाहिए थी जब आपसे सुझाव मांगे गए थे ..आप सुझाव देकर किसी भी महिला ब्लोगर का नाम सुझा सकते थे

वैसे भी इस प्रक्रिया में महिला -पुरुष वाला कोई मामला ही नहीं है , जो जितना सक्रीय और उपयोगी है यही आँका गया है

हाँ ..........मुझसे कई नाम ज़रूर छूट गए होंगे क्योंकि मेरा तो आना ब्लोगिंग में कुल ६ महीने पहले हुआ है अब जो वरिष्ठ लोग हैं लेकिन इन दिनोंसक्रिय नहीं, उनके बारे में मैं कैसे जान सकता हूँ.............

फिर भी तसल्ली है कि यदि कोई चूक रहती है तो किसी और रूप में उसे सुधारने का प्रयास करेंगे

वैसे post of the year में तो सभी आमंत्रित हैं

-अलबेला खत्री

Dr. Shashi Singhal January 3, 2010 at 7:12 PM  

यह एक अच्छी प्रक्रिया है मगर मैं alka sarwat जी की बात से १०० % सहमत हूं कि सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर की वोटिंग में महिला ब्लॉगर एक भी नहीं है ।

Unknown January 3, 2010 at 7:20 PM  

शशि सिन्घलजी !
नमस्कार

आपने नाम ध्यान से पढ़े नहीं शायद...............

क्या निर्मला कपिला जी,
संगीता पुरीजी और
स्वप्न मञ्जूषा शैल अदा को
आप महिला नहीं मानते ?

ये तीन तो हैं नामांकित सूची में

-अलबेला खत्री

Sulabh Jaiswal "सुलभ" January 4, 2010 at 12:04 PM  

यह कार्य आपके इस ब्लॉग पर भी तो हो सकता था. फिर अलग

से register की क्या जरुरत है.


नववर्ष की बधाई और शुभकामनाओं सहित
- सुलभ

Dr. Shashi Singhal January 4, 2010 at 9:38 PM  

dhanyabad , haa aapane theek kahaa maine ye naam sekhe nahi the

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive