Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

गाँधीवादी मित्रों से हास्यकवि अलबेला खत्री का विनम्र अनुरोध, कृपया इस पोस्ट को बहुत ही गंभीरता से लें

नमस्कार मित्रो !

कल से एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य में जुटा हूँ । राष्ट्रपिता महात्मा

गांधी के चित्र इकट्ठे करने में लगा हूँ । कोशिश कर रहा हूँ कि ज़्यादा

से ज़्यादा गांधीजी जमा कर सकूँ ।


इस पुनीत कार्य में आप सब भी, ख़ासकर गाँधीवादी विचार धारा के

लोग मेरी ख़ूब मदद कर सकते हैं । यह काम कोई मुश्किल भी नहीं है,

बस मजबूत इरादा और इच्छाशक्ति चाहिए.................


सो यदि आप मेरे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोगी होना

चाहते हैं तो आपके पास जितने भी गांधीजी हो, नीले, हरे या गुलाबी,

अर्थात सौ वाले, पाँच सौ वाले या हज़ार वाले, जल्द से जल्द मुझ

तक पहुंचाने की व्यवस्था करें । ये ऑफ़र केवल आज शाम सात बजे

तक खुली है । इसके बाद आपकी कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं होगी ।

और हाँ चिल्लर वाले गांधीजी में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है ये ध्यान

रखें.........हा हा हा हा हा हा

hasyakavi fro surat albela khatri, hasya kavi sammelan, delhi,cwg, ayodhya, modi, sexy joks,albelakhatri.com













www.albelakhatri.com

8 comments:

परमजीत सिहँ बाली October 3, 2010 at 3:16 PM  

वाह!! क्या बात है!! इसी लिये सबसे ज्यादा गाँधी जी के ऐसे फोटो पूँजी पति और नेता लोग रखते है। वे भी आपकी तरह पक्के गाँधी भक्त हैं ना:))

निर्मला कपिला October 3, 2010 at 5:22 PM  

हम तो आज ही गाँधी जी को बेच कर आये हैं। बदले मे दो वक्त की रोटी। गाँधी जी तो अब नेताओं के पास ही मिलेंगे हम गरीबों के पास कहाँ?। शुभकामनायें

Majaal October 3, 2010 at 5:53 PM  

ढाई ढाई सौ के दो चलेंगे जनाब ?

बहुत करारा तमाचा मारा आज आपने, मगर प्यार से .... बड़ा ही अहिंसक हास्य .. गांधी जी की स्टाइल वाला ... !

हमारीवाणी October 3, 2010 at 5:55 PM  

हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा

ब्लॉग जगत में अच्छे लेखन को प्रोत्साहन की जगह केवल टिप्पणियों की चाह एवं गलत तरीकों से की गई टिप्पणियों के बढ़ते चलन की जगह अच्छी रचनाओं को प्रोत्साहन के प्रयास एवं रचनाओं को लोगों की पसंद के हिसाब से ही हॉट सेक्शन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. हॉट सेक्शन के प्रारूप में बदलाव करते हुए अधिक टिप्पणियां वाला सेक्शन 'टिप्पणिया प्राप्त' हटा दिया गया है तथा अब यह सेक्शन 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा.

अधिक पढने के लिए चटका (click) लगाएं:
हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा

राज भाटिय़ा October 3, 2010 at 7:53 PM  

इन मोटे मॊटे नेताओ को पकडो,आम जनता या ब्लांगरो के पास क्या मिलेगा?

Aruna Kapoor October 3, 2010 at 8:00 PM  

....बहुत गंभीरता से ले कर बता रहे है कि...गांधीजी को कैसे भेजें?...वे तिजोरी में आराम फरमा रहे है!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" October 3, 2010 at 8:04 PM  

ये भी खूब रही :)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' October 4, 2010 at 2:52 PM  

काम तो बहुत अच्छा कर रहे हैं आप मगर मैं तो
चित्रों से अधिक चर्त्र-पूजा की ओर ही अपना ध्यान देता हूँ!
--
कामना करता हूँ कि आपको अपने काम में सफलता मिले!

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive