Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

आज के विजेता रहे डॉ रूपचंद्र शास्त्री जी 'मयंक' ..बधाई 'मयंक' जी ! अगली स्पर्धा ग़ज़ल के लिए होगी





परमप्रिय शब्द साधक स्वजनों !

नमस्कार


लीजिये परिणाम घोषित कर रहा हूँ स्पर्धा क्रमांक 2 का जिसके लिए

सरस्वती वन्दना समेत आदि शक्ति दुर्गा माँ की वन्दनाएँ - धार्मिक

रचनाएँ आमन्त्रित की गई थींइस हेतु 3 दिन का समय दिया गया

था और
द्वारा आयोजित इस स्पर्धा की सूचना भी विभिन्न पोस्ट द्वारा

बार-
बार दी गई थी


मुझे
ये बताते हुए आत्मिक हर्ष और उससे भी ज़्यादा गर्व की

अनुभूति
है कि 25 हज़ार हिन्दी चिट्ठाकारों में से कुछ लोग ऐसे

रचनाकार भी हैं जो सांप्रदायिक वैमनस्यता, लैंगिक गुटबन्दी

औरों
के काम

में
ज़बरदस्ती मीन मेख निकालने से दूर रह कर, केवल टाईमपास

ब्लोगिंग
ही नहीं, बल्कि सतत सृजनशील रह कर हिन्दी चिट्ठाकारी

और
साहित्य को समृद्ध भी कर रहे हैं भले ही ऐसे लोगों की संख्या

उतनी
ही है जितनी कि दुनिया में ईमानदारी बची है, लेकिन सवाल

संख्या
का नहीं, सवाल परिणाम का है और परिणाम ये रहा दूसरी

स्पर्धा
का कि कुल 5 लोगों से 11 रचनाएं प्राप्त हुईं



शाबास !!!!!!!!
ये हुई बात !


25
हज़ार चिट्ठे,

इनमें
हज़ारों कवि/कवयित्री,

सरस्वती
वन्दना की स्पर्धा,

तीन
दिन का समय और 5 लोगों से 11 रचनाओं की प्राप्ति !



सर्वश्री
डॉ रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने 5 स्वरचित रचनाओं के साथ

1000
पॉइंट्स, डॉ अरुणा कपूर ने 2 स्वरचित रचनाओं के साथ

400
पॉइंट्स, प्रेम फर्रुखाबादी ने 1 स्वरचित रचना के साथ २००

पॉइंट्स, दीपक 'मशाल' ने 1 स्वरचित रचना के साथ 200 पॉइंट्स

और
जी के अवधिया ने अपने पूज्य पिता की 2 रचनाओं के साथ

200
पॉइंट्स प्राप्त करके इस स्पर्धा को सफल बनाया, सभी


सहभागियों
को मेरा हार्दिक धन्यवाद

इनके
अलावा सर्वश्री राज भाटिया, संगीता पुरी कविता रावत

की
सद्भावनापूर्ण शुभकामनात्मक टिप्पणियां भी प्राप्त हुईं ,


HTML clipboard

HTML clipboard

www.albelakhatri.com

की ओर से मैं आप सभी का हृदय से

कृतज्ञ हूँ




आज के विजेता घोषित किये जाते हैं डॉ रूपचंद्र शास्त्री जी


................बधाई हो शास्त्री जी ! पुरस्कार की राशि रूपये 900

आपको 24 घंटे के भीतर घर बैठे प्राप्त हो जाएगी


________

_________

_________________आगामी स्पर्धा की घोषणा आज शाम

अगली पोस्ट में की जायेगी जिसके लिए समय और पुरस्कार राशि

दोनों में और वृद्धि करने की सोच रहा हूँ ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों

तक सूचना पहुँच सके और वे सम्मिलित हो सकें


अगली स्पर्धा "ग़ज़ल" की होगी....तो तैयार रखिये...अपनी ग़ज़लें


____________

______एक ख़ास निवेदन - मैं सभी ब्लोगर बन्धुओं से अनुरोध

करता हूँ कि नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में

उनके पंजीकरण के लिए बनाया गया HTML clipboard

www.albelakhatri.com

का

निम्नांकित लिंक कोड आप अपने अपने ब्लॉग पर अवश्य अवश्य

लगा लें ताकि अधिकाधिक प्रतिभाओं को इस महती काम की सूचना

मिल सके और वे सीधे सीधे पंजीकरण तक पहुँच सकेइस लिंक

का कोड आपको वेब साईट पर भी मिल जाएगा कृपया वहां से कॉपी

पेस्ट कर के अपने ब्लॉग पर लगालें

Albela Khatri, Online Talent Serach, Hindi Kavi



आप चाहें तो शास्त्री जी को बधाई भेज सकते हैं मैं अभी उन्हें इनामी

राशि भेज देता हूँ ..बाद में सुन्दर सा प्रमाण-पत्र भी प्रेषित किया

जाएगा


धन्यवाद,

-अलबेला खत्री




12 comments:

Aruna Kapoor October 11, 2010 at 2:24 PM  

...बहुत बहुत बधाई डॉ.मयंक जी!....आपकी सभी रचनाएं बहुत अच्छी लगी!

vandana gupta October 11, 2010 at 3:11 PM  

शास्त्री जी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई……………उन पर तो माँ सरस्वती की पूर्ण कृपा है और आगे भी बनी रहे।

shikha varshney October 11, 2010 at 3:12 PM  

बहुत बहुत बधाई शास्त्री जी .

अरुण चन्द्र रॉय October 11, 2010 at 3:27 PM  

शास्त्री जी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई……………उन पर तो माँ सरस्वती की पूर्ण कृपा है

vandana gupta October 11, 2010 at 3:29 PM  

वैसे आपका वो लिंक तो ओपन ही नही हो रहा ।पहले भी नही हो रहा था और अब भी तो हम तो ज्वाइन नही कर पाये।

संगीता स्वरुप ( गीत ) October 11, 2010 at 3:35 PM  

बहुत बहुत बधाई शास्त्री जी ,,

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" October 11, 2010 at 4:31 PM  

शास्त्री जी को बहुत बहुत बधाई और आपको शुभकामनाऎँ!!!

समयचक्र October 11, 2010 at 4:50 PM  

सभी विजेताओं को बधाई ....

Urmi October 11, 2010 at 7:03 PM  

शास्त्री जी को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' October 11, 2010 at 7:55 PM  

आयोजकों को मेरी वन्दना पसन्द आईं!
--
लिखना सार्थक हुआ!

राज भाटिय़ा October 11, 2010 at 10:06 PM  

डा० रुप चन्द्र शास्त्री जी को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून October 18, 2010 at 8:44 AM  

5 लोगों से 11 रचनाएं !!!
(हम्म... इससे लगता है कि अधिकांश लोग या तो रचनाएं भेजना मुनासिब नहीं समझते या उन्हें आपके प्रयास का समुचित ज्ञान ही नहीं था ?)
शास्त्री जी को बधाई व आपको साधुवाद.

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive