Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

मेरी बारात में तो हसबैंड आया था .........

आज मैं आपको हिन्दी ब्लोगिंग में अत्यन्त सम्मानित तीन महिलाओं की एक मज़ेदार बात

बताता हूँ । लेकिन मैं आपको उनका नाम हरगिज़ नहीं बताऊंगा वरना आप समझ जायेंगे कि मैं

सर्वश्रीमती स्वप्न मञ्जूषा शैल "अदा' , शेफाली पांडे और निर्मला कपिला की बात कर रहा हूँ ।

मामला महिलाओं का है न इसलिए नाम छुपाना पड़ता है क्योंकि हरकीरत हकीर जी ने जब मुझे ये

किस्सा sunaya tha तो उन्होंने भी किसी का नाम नहीं बताया था । मैं भी नहीं बताऊंगा ये भी नहीं

बताऊंगा कि हरकीरत जी ने मुझे चेतावनी दी है कि यदि मैंने नाम बताये तो ताऊ जी लट्ठ ले कर

आजायेंगे और लोग मेरे ब्लॉग के सारे बल निकाल देंगे ।

कृपया नाम पूछ कर शर्मिंदा न करें । लेकिन किस्सा यों हुआ कि तीनों आपस में बतिया रही थीं ।

पहली- मेरी शादी भी कमाल की थी । क्योंकि बारात में पुलिस का बैंड आया था ।

दूसरी- क्या इसमे क्या खास बात है, मेरी शादी में तो आर्मी का बैंड आया था ।

तीसरी से रहा न गया ।

बोली - अरे ...मेरी बारात में तो नेवी का बैंड आया था ।

तीनों अपने अपने ब्याह में आई बारात को लेकर गर्व कर रही थीं । तभी तीनों ने देखा ,वहां एक

और महिला खड़ी है जो कि चुपचाप इनकी बातें सुन रही है । तीनों ने उससे पूछा - बहन तुम क्यों चुप

हो तुम भी तो कुछ बोलो।

वह बोली - न भाई न, आप लोग तो बहुत बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं । किसी की शादी में पुलिस बैंड,किसी

की शादी में आर्मी बैंड और किसी की शादी में नेवी बैंड......अब मैं क्या बोलूं ? मेरी शादी में तो

हसबैंड आया था .........हा हा हा हा हा हा हा हा

जानते हैं वो चौथी महिला कौन थी ?

वो थी मिसेज अविनाश वाचस्पति .....हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा

12 comments:

Anonymous July 8, 2009 at 4:34 PM  

लानत है भई । ऐसा फूहड़ चुटकुला सुना रहे हैं वो भी निर्मला कपिला और दूसरी सम्‍माननीय महिलाओं को लेकर । क्‍या आपने इसे भी कोई घटिया सा कवि सम्‍मेलन समझ रखा है । शर्म आनी चाहिये आज आपके एक कवि मित्र की मृत्‍यु हुई है और आप चुटकुलेबाजी कर रहे हैं । शेम आन यूं । पर क्‍या करें आप तो फूहड़ लाफ्टर शो की देन हैं आपसे और उम्‍मीद भी क्‍या की जा सकती है । सस्‍ती लोकप्रियता के लिये ब्‍लाग जगत के मशहूर लोगों के नाम का उपयोग करने की ये ट्रिक पुरानी है खत्री महोदय ।

ताऊ रामपुरिया July 8, 2009 at 4:55 PM  

भाई हम ये बिल्कुल और हर्गिज भी नही बतायेंगे कि आप ये किस्सा हमे पहले भी फ़ोन पर सुना चुके हैं.:)

रामराम

निर्मला कपिला July 8, 2009 at 4:57 PM  

रे ांअलबेलाजी आप औरतों की बातें कहाँ छुप कर सुनते हैं आपने गलत सुना मेरी शादी मे तो ये चारों बैन्ड आये थे मै क्यों कम कर के बताऊँ भला ये ठीक नहीं है आधी अधूरी बात सब को बताना हा हा हा

Udan Tashtari July 8, 2009 at 5:09 PM  

हा हा!! मस्त है. अब अगर कोई ताऊ का लट्ठ लेकर आया तो आप जानो. हम तो निकल लेते हैं.

Science Bloggers Association July 8, 2009 at 5:18 PM  

बहुत खूब। मजा आ गया।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

स्वप्न मञ्जूषा July 8, 2009 at 5:49 PM  

Albelaji,
Meri shaadi to BAND MASTER se hi hui hai.....

Shruti July 8, 2009 at 7:25 PM  

na batate hue bhi sab ke naam bata dene ka tareeka mujhe bahut pasand aaya..
bahut khoob...

शेफाली पाण्डे July 8, 2009 at 10:59 PM  

bilkul ...meree shadee me koi band nahi aaya tha..vo antim valee me hee thee.....
ye mazak nahi sach hai...meree shadee me koi aadambar nahi hua tha...bina daan daej ke ek aadarsh shadee thi ye..

'' अन्योनास्ति " { ANYONAASTI } / :: कबीरा :: July 9, 2009 at 12:08 PM  

वाह भाया वाह बड़ी गोपन खबर बताया , चौथी के हंस बैंड ने बाकी बैंड का हंस -हंस बनादिया ;पक्का वादा किसी को नाम थोड़े बताऊंगा भारत में तो कतई नहीं बस कनाडा में सुनाया करूँगा ,
पूछने पर लोगों से यही कहूँगा की यह मुझे अलबेला जी ने तो नहीं बताया था |
नेट प्रेस .कॉम पर धर्म आलेख टिप्पणी हेतु धन्यवाद

Murari Pareek July 9, 2009 at 12:36 PM  

ha haa ek aur joke mere jhole main aayaa bahut achha!!

वन्दना अवस्थी दुबे July 9, 2009 at 1:23 PM  

हम ये बिल्कुल नही बतायेंगे, कि आपने अपने ब्लौग पर इसे छापा है.........

काशिफ़ आरिफ़/Kashif Arif August 6, 2009 at 10:38 AM  

ह्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म

अच्छा है......

हंसबैंन्ड ही आना चाहिये

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive