Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

दिल्ली के दिलवाले ब्लोगर्स मित्रों से मिलने का शुभ मुहूर्त निकला है 26 मार्च से 27 मार्च 2010

बहुत दिनों से मन में अभीप्सा थी दिल्ली के दिल वाले बलोगर्स

बन्धुओं और बान्धवियों से मुलाक़ात करने की जो कदाचित इस

26 या 27 मार्च को सफलीभूत हो जाये............



हालांकि अविनाशजी और पवन चन्दन जी से तो मैं मिल चुका हूँ

और दोनों के ही घर में भोजन भी कर चुका हूँ, दोनों की ही गाड़ियों

में घूम चुका हूँ और दोनों की ही 3-3 किलोमीटर लम्बी कवितायें

भी झेल ( सुन ) चुका हूँ लेकिन मन नहीं भरा यार..............

इसलिए सोचता हूँ क्यों ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से भेन्ट हो जाये

ताकि इक दूजे को निकट से समझने और जानने का माहौल बने........



अपनी कवि-सम्मेलनीय यात्रा के दौरान पहले मैं सिर्फ़ 25 की

रात्रि ही दिल्ली में रुकने वाला था इसलिए मुलाक़ात मुश्किल थी

क्योंकि अविनाशजी ने बताया कि एक तो वर्किंग डे, दूजे लोग भी

दूर दूर रहते हैं सो रात्रि के समय भेन्ट मुश्किल है सो मैंने अपने

कार्यक्रम में थोड़ा हेर-फेर कर दिया और अब 26 27 को पूरा दिन

दिल्ली में ठहराव करने की तैयारी है आशा है, अब अधिकाधिक

लोगों से भेन्ट हो जायेगी........



मैं सर्वश्री अविनाश वाचस्पति, पवन चन्दन, राजीव तनेजा,

अजय कुमार झा, रजत नरूला, डॉ टी एस दराल एवं कनिष्क जी

समेत सभी मित्रों से निवेदन करना चाहता हूँ कि यदि वे इन दिनों

वहीँ हों और उनकी दिनचर्या में कोई खलल पड़ता हो, तो 27 मार्च

यानी शनिवार को सुबह के समय एक गोष्ठी जैसा जमावड़ा कर लेते हैं

ताकि महफ़िल की महफ़िल और भेन्ट की भेन्ट !



आशा है .............आनन्द आएगा और दिल्ली की यह यात्रा

यादगार होगी हम सब के लिए.........


निवेदक

-
अलबेला खत्री

092287 56902

094083 29393


delhi blogger kavi sammelan albela khatri hindi hasya kavi blogvani chitthajagat















www.albelakhatri.com

17 comments:

Anonymous March 20, 2010 at 8:34 PM  

आओ चूतियानंदन, तुम्हारा ही इंतजार है.

Unknown March 20, 2010 at 8:58 PM  

श्रीमान बेनामी जी !

खूब पहचाना आपने मुझे ...........मैं सचमुच वही हूँ जो आपने बताया है, बस बताने का तरीका थोड़ा जुदा है आपका .........वर्ना बात तो सोलह आने खरीहै

पहली बार मुझे आपकी टिप्पणी देख कर क्रोध नहीं, हँसी आई है इसलिए मैं आपकी इस बेहूदा और भौंडी टिप्पणी को भी प्रकाशित कर रहा हूँ.........

आपका ये अन्दाज़ वाकई मुझे पसन्द आया

वैसे भगवान् आपको अक्ल देगा तो नहीं, फिर भी मैं आज एक बार फिर प्रार्थना करूँगा कि हो सके तो आपको अच्छी भाषा लिखने का सलीका भी आ जाये..........

- अलबेला खत्री

Unknown March 20, 2010 at 9:01 PM  

लेकिन प्यारे बेनामी जी !

आप जोधपुर में रह कर दिल्ली में मेरा इंतज़ार कैसे कर सकते हो ? ये तो बता दो......

- अलबेला खत्री

राजीव तनेजा March 20, 2010 at 9:09 PM  

अरे वाह!...गुरु जी...आपसे मिलने में मज़ा आ जाएगा कसम से

Gautam RK March 20, 2010 at 9:15 PM  

महफ़िल की महफ़िल और भेन्ट की भेन्ट! आनन्द आएगा और दिल्ली की यह यात्रा यादगार होगी सबके लिए!!!!




"RAM"

Gautam RK March 20, 2010 at 9:19 PM  

और हाँ! अलबेला सर... बेनामी महोदय की बेनाम बातों का क़तई कोई मतलब न निकालिएगा... अब ये तो हैं ही बेनामी... अगर इनमे अक़ल या शक़ल जैसी कोई चिड़िया होती तो भला "बेनामी" बनकर आते ही क्यों? ये तो पक्के "बेशरम" हैं साब!!



"राम"

Gautam RK March 20, 2010 at 9:21 PM  

Sir... Kabhi mere naye BLOG http://dhentenden.blogspot.com Par padharie na? Intezaar hai apka!!!



Ram Krishna Gautam

अविनाश वाचस्पति March 20, 2010 at 9:52 PM  

ये बेनामी नहीं हैं
आपके नाम से पहले अपना नाम जोड़ा है
नंदन कहकर आपको छेड़ा है
पर आप छिड़े नहीं
जो छड़ा हो वही छिड़ेगा
नंदन तो सदा चंदन की तरह महकेगा
और फिर ये चाहे जोधपुर में रहकर
दिल्‍ली में नंदन (अलबेला) का कर रहे हैं इंतजार
ऐसी करामातें यही कर सकते हैं
यह इनका पहला इंतजार है
देखो कितने प्‍यार से पुकार रहे हैं।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' March 20, 2010 at 10:05 PM  

गर स्थान भी लिख दोगे तो हम भी आने का प्रयास करेंगे!

विनोद कुमार पांडेय March 20, 2010 at 10:26 PM  

ज़रूर आएँगे...आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त होना बहुत बड़ी बात है...

Gyan Darpan March 20, 2010 at 10:54 PM  

हम भी पूरी कोशिश करेंगे आपसे मिलने की :)

Urmi March 21, 2010 at 8:50 AM  

आपसे मिलने की बहुत इच्छा है! देखते हैं कब आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा! आप जैसे महान कलाकार से मिलने की तमन्ना हमेशा से है और उम्मीद करती हूँ की एक न एक दिन ज़रूर मुलाकात होगी !

शरद कोकास March 21, 2010 at 10:23 AM  

दिल्ली के दिलवालो को मेरा सलाम कहना ...

मयंक March 21, 2010 at 11:06 AM  

बेनामी कमेंट से है, ब्लॉगजगत हैरान
खुद तो हैं ही, करते हैं सबको ही परेशान
करते हैं परेशान, दुखी पर खुद ही होएं
रात रात भर कुढ़न के मारे न ये सोएं
बेनामी से कभी न डरना, ब्लॉग के स्वामी
सारे कायर लोग लिखें, नाम बेनामी

बाकी खत्री जी तारीख दे ही दी है...वक्त और जगह भी जल्द ही बता दें....हम तो खैर खाली हैं चले ही आएंगे....
मयंक सक्सेना
9310797184

कुलवंत हैप्पी March 21, 2010 at 11:17 AM  

दिल्ली में मिथिलेश दुबे जी से भी मिल लेना। वो भी दिल के अच्छे इंसान है, वैसे अविनाश साहिब ने ख़बर तो कर दी हो गई सब को। आपकी यात्रा मंगलमय हो। दुआ करता हूँ।

Unknown March 21, 2010 at 3:51 PM  

आइए आपका स्वागत है..इंतज़ार रहेगा।

Taarkeshwar Giri March 21, 2010 at 5:53 PM  

जनाब दिल्ली तो दिल वालो की है, आप आईये तो सही। बहुत ख़ुशी होगी आप सब से मिलकर के।

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive