Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

हद करते हो खुशदीप जी ! अब सरदारों पर चुटकुले न सुनाएँ तो फिर किस पर सुनाएँ भाई ?

अभी थोड़ी देर पहले मैं खुशदीप सहगलजी का ब्लॉग पढ़ रहा था तो

मुझे एक बार ऐसा लगा कि अपने को सरदारों पर चुटकुला नहीं सुनाना

चाहिए...लेकिन फिर ख्याल आया कि सरदारों पर सुनाएँ तो किस

पर सुनाएँ भाई ? कौन है इतना बड़े दिल वाला, मासूम और भोला कि

मज़ाक मज़ाक में सब सह ले, इनके अलावा और किसकी माँ ने सवा

सेर अजवाइन खाया है जो अपने मज़ाक पर भी ठहाका लगा सके।



मुझे मुम्बई की घटना याद आगई


कोई बीस साल पहले सायन कोलीवाड़ा के खालसा कॉलेज में बैसाखी

की रात आयोजित कवि-सम्मेलन में जब मैं पहली पहली बार गया था

तो वहां का दृश्य देख कर सहम गया क्योंकि सुनने वाले सभी सरदार

थे और कृपाणें ले ले कर बैठे थे वे लोग ताली वाली नहीं बजा रहे थे

बल्कि जब भी कोई कविता अच्छी लगती तो किरपाण हवा में लहराते

और "जो बोले ...सो निहाल..सत श्री अकाल " का स्वर गुंजाते . मैंने

सोचा - बेटा अलबेला, आज अगर एक भी जोक सरदारों पर सुना दिया

तो वापिस घर नहीं पहुंचेगा, तेरा "घल्ले आये नानका" भी यहीं होगा

और अन्तिम अरदास भी यहीं पढ़ी जायेगी



तो मैंने गियर बदला मैंने कहा - जी एक मद्रासी था .................तो

सामने की पंक्ति में से दो सरदार एक साथ खड़े होकर चिल्लाये - क्यों

ओये ? मद्रासी क्यों था ? मैंने कहा जी मद्रासी इसलिए था क्योंकि

उस पर जोक सुनाना है तो वो फिर बोले - क्यों भाई हमारे प्रोग्राम

में आकर, हम से पेमेंट ले कर, हमारी चाय पी कर मद्रासियों के

मज़ाक क्यों उड़ाता है ? हम मर गये ?



सरदार का मतलब होता है मुखिया....जब हम हमारे मुखिया का

मज़ाक उड़ाते हैं तो वो केवल उसे सहन कर लेता है बल्कि उनमें

शामिल भी हो जाता है क्योंकि वो बड़ा है, उस में बड़प्पन है


वैसे अगर कोई ये कहे कि सरदारों में अक्ल कम होती है तो ये उसकी

भूल है अरे भाई मैंने तो दो सरदारों को आपस में शतरंज खेलते

हुए भी देखा है .....सरदारों जितना होशियार तो कोई भी नहीं होता

इसीलिए पंजाब में एक शहर का नाम है होशियारपुर पूरी दुनिया में

और कहीं होशियारपुर या इसका पर्यायवाची शहर देखा ?


मेरा बचपन सरदारों के मोहल्ले में गुज़रा है मैं जानता हूँ सरदार कैसे

होते हैं सरदार को समझना है तो उसके साथ रह कर देखो मित्रो !

उनके घर का पवित्र वातावरण देखो, उनका भाई-बहिन का प्यार देखो,

उनकी ममता देखो और उनकी शहंशाही बेपरवाही या फक्कड़ता देखो

तो ज़िन्दगी में कभी भी किसी भी सरदार का मज़ाक नहीं उड़ा सकोगे

...........वैसे कहना मत किसी से....रंगलाल का बेटा नंगलाल भी किसी

सरदार से कम नहीं हैं , एक दिन प्रिंस वाले अन्दाज़ में कूए में गिर

पड़ा, रंगलाल ने पूछा - अबे छित्तरखाणे, इत्ते गहरे कुए में पड़ा क्या

कर रहा है ? जवाब मिला - डीप थिंकिंग ! हा हा हा हा हा हा हा हा



hasyakavi,albela khatri,hindi poet,sardaar,surat,talent,free,sensex,cwg,fire,gujarat,nude joks,sexy photo,adult film

10 comments:

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" October 10, 2010 at 9:02 AM  

खत्री जी इसे पढ़े जरुर .....
अमर जीत तुम कितने दिन में पता करोगे जवाब.....
http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_10.html

और इसकी मूल पोस्ट यहाँ पर पढ़े ....
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/10/blog-post_08.html

ब्लॉ.ललित शर्मा October 10, 2010 at 9:21 AM  

वाह वाह वाह वाह

निर्मला कपिला October 10, 2010 at 9:25 AM  

हम तो बचपन से सरदारों के बीच रह रहे हैं तभी तो आज तक ज़िन्दादिली बरकरार है। सरदार दोस्तों के दोस्त और दुश्मनो के दुश्मन होते हैं। बीच का रस्ता इन्हें पता नही बस या इधर या उधर-- साफ दिल। धन्यवाद।

अजय कुमार झा October 10, 2010 at 12:46 PM  

अलबेला भाई आपकी बात दुरूस्त है मगर यहां मामला सरदारों या बिहारियों पर चुटकुले सुनाने का नहीं थी ..वास्तव में प्रस्तुति कुछ इस तरह से दी जा रही थी जैसे जानबूझ कर मजाक उडाया जा रहा हो बात तब और बिगड गई जब ,...उन्हें इस बात के लिए टोका गया और आग्रह किया गया और वे थोडा सा हठ कर बैठे हालांकि , जिन्होंने आपत्ति की थी उनका लहजा भी निहायत ही घटिया था । खैर अब तो सब ठीक ही है ...अलबेला भाई आप तो खुद हास्य सम्राट हैं और ये बात भलीभांति जानते ही हैं कि हास्य तभी तक उचित है जब तक वो किसी का दिल न दुखा दे ...यदि कुछ ज्यादा कह दिया हो अनुज तो हूं ही डांट मार दीजीएगा ..।

राज भाटिय़ा October 10, 2010 at 3:20 PM  

होशियारपुर का हूं जी मै, ओर पंजाबी भी हूं ओर आप से सहमत भी हुं, धन्यवाद

Aruna Kapoor October 10, 2010 at 3:50 PM  

...वैसे सरदार हंमेशा खुश-मिजाज ही नजर आते है...शायद इसलिए.....कि वे सरदार होते है!...बहुत वढिया संस्मरण अलबेला जी,धन्यवाद!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" October 10, 2010 at 5:33 PM  

सरदारों के साथ रहते तो आधे से अधिक जीवन बीत गया....इसलिए जानते हैं कि सरदार वाकई बहुत जिन्दादिल कौम है...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' October 10, 2010 at 6:51 PM  

कल से बाहर था इसलिए इस पोस्ट को नही देख सका!
--
पढ़कर दिल बाग-बाग हो गया!
--
इस सार्थक प्रयास के लि्ए साधुवाद!
--
नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ!
--
जय माता जी की!

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून October 10, 2010 at 8:19 PM  

मेरे पूर्वजों की शान में क़सीदे पढ़ कर अच्छा लगा. धन्यवाद.

Dr. Kumarendra Singh Sengar October 10, 2010 at 10:46 PM  

सच्ची कहते हो भैये
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive