Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

लालू यादव की भैंसों ने दूध देना क्यों बन्द किया ?

लगता है लालू प्रसाद यादवजी के दिन भी ठीक नहीं चल रहे हैं,

मेरी तरह वे भी परेशान हैं बेचारे.........


जब तक पंजे की रेखा बने हुए थे , उनकी भाग्य - रेखा, रेखा की तरह

hot थी लेकिन जैसे ही हुशियारी मारी, रेल ऐसी छूटी कि आज कोई TTE

की नौकरी देने के लिए भी तैयार नहीं है


और तो और उनकी अपनी भैंसों तक ने दूध देना बन्द कर दिया है

कौतुहलवश मैंने पूछा भैंसों से - क्योंरी ! काहे दूध नाहीं देती हो ?

तो बोलीं - जिसे कोई वोट ही नहीं देता , उसे हम दूध क्यों दें ?


जय हिन्द 
-अलबेला खत्री


14 comments:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) November 7, 2009 at 7:20 PM  

hahahahahahaahaha.............bahut sahi........

संगीता पुरी November 7, 2009 at 7:24 PM  

भैंसों के दूध न देने का कारण यह है कि उनके इतने लंबे मुख्‍यमंत्रित्‍व काल में भी भैंसो की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया !!

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून November 7, 2009 at 7:32 PM  

"जिसे कोई वोट ही नहीं देता , उसे हम दूध क्यों दें ?"
एक दम सही.
अब यही देखो कि कोड़े को वोट क्या मिले...भैंस तो भैंस, खानों तक ने अंधाधुंध दूध देना शुरू कर दिया था...

अजय कुमार झा November 7, 2009 at 9:22 PM  

मैंने तो सुना है अब लोटा लिये बैलों और सांडों के नीचे खडे रहते हैं ....दूध के इंतजार में

Anonymous November 7, 2009 at 10:23 PM  

laluji jo kisi ki pakad mein nahi aate........unko aapne pakad liya....wah.......

विनोद कुमार पांडेय November 7, 2009 at 10:28 PM  

अब सब चारा तो यही खा जाते है तो बेचारी दूध भी दे तो क्या..कुछ खाएगी तभी तो दूध देगी ना..हा हा हा हा हा
मजेदार अलबेला जी...

शिवम् मिश्रा November 7, 2009 at 11:06 PM  

टेंशन वाली बात तो है बड़े भाई !!

मनोज कुमार November 7, 2009 at 11:28 PM  

waqt-waqt ki baat hai...

राज भाटिय़ा November 8, 2009 at 2:27 AM  

अजी भेंस भी बदला ले रही है लालु से , सारा चारा तो लालू चर गया, तो भेंस भूखे पेट दुध केसे दे.... अब तो भेंस के पे.... से ही ....
बहुत सुंदर झि धन्यवाद

पी.सी.गोदियाल "परचेत" November 8, 2009 at 4:34 PM  

badhiyaa bhai sahaab. agar unkaa chaaraa khud khaa jayegaa to wo bhee kab tak bardaast karenge ?

Unknown November 8, 2009 at 4:44 PM  

हम जो कहना चाहते थे वह तो राज भाटिया जी ने कह दिया। अब क्या कहें।

काशिफ़ आरिफ़ November 8, 2009 at 11:09 PM  

ये तो बहुत परेसानी हो गईन भई

राजीव तनेजा November 9, 2009 at 1:25 AM  

मज़ेदार

Unknown November 20, 2015 at 11:26 PM  

हा हा हा

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive