प्रिय  ब्लोगर मित्रो !
आप सब के आशीर्वाद और स्नेहवर्षण के  चलते मुझे यह  बताते हुए
हर्ष भी है और  थोड़ा सा गर्व भी  कि  STAR ONE  पर  प्रसारित  शो
LAUGHTER KE PHATKE  में  जिन दो एपिसोड्स  को सर्वाधिक
बार देखा  और पसन्द किया गया है, संयोग से वे दोनों  एपिसोड्स 
वही  हैं  जिनमे मैंने अपनी प्रस्तुति दी थी ।
और  ये मैं नहीं कह रहा ,  google  महाराज कह रहे हैं । 
LAUGHTER KE PHATKE  के  लिए  जब  google  सर्च  किया
तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा  क्योंकि  518,000 परिणामों में
सबसे पहले नम्बर पर  नाम था www.albelakhatri.com और
एपिसोड था  वही  जिसमें  मैंने प्रस्तुति दी थी ।
मज़े की बात ये है कि  मेरी  वेब साईट भी वहाँ  प्रथम स्थान पर है ।
क्योंकि  अकेले  www.albelakhatri.com पर  ही लोगों ने उन दोनों
एपिसोड्स  को 10-10  हज़ार से ज़्यादा बार  देख लिया है ।
सचमुच  www.albelakhatri.com पर खूब लोग आने लगे हैं 
जिसका एक प्रमाण ये भी है कि वहाँ  रीडर्स  गैलरी में सुधा ढींगरा,
श्यामल सुमन,  जी के अवधिया  और  गिरीश  बिल्लोरे  जी की
रचनाओं को  सैकड़ों -सैकड़ों  ऐसे नये पाठक  पढ़ चुके हैं जो कभी
ब्लॉग पर आते ही नहीं । अर्थात  नये पाठकों का एक नया सोपान
मिल गया है ............और  अच्छा ख़ासा मिल गया है ।
तो आप भी जल्द से जल्द  अपनी रचना  वहाँ दिखाने की  चेष्टा  करें
और भरपूर पाठक पायें ......लेकिन  बन्धुओं ! पहले मेरे  इस  प्रयास
की सफलता पर  मुझे  अपनी बधाई भिजवायें...........हा हा हा हा
आपका प्रोत्साहन  मिला तो  आगे और भी  मेहनत करने में मज़ा 
आएगा । मैंने  google का  परिणाम भी यहाँ लगा दिया है । देखें
और अपने  ब्लोगर साथी अलबेला खत्री को शाबासी दें ।
जय हिन्द !
-अलबेला खत्री               

यदि  आप अभी तक  www.albelakhatri.com पर  रजिस्टर
नहीं हुए हैं तो अब हो जाइए  और  वहां ब्लोगर्स के लिए सजाई
गई तमाम  ऐसी सुविधाओं  का आनन्द लीजिये  जो  अभी तक
कहीं उपलब्ध नहीं थी
धन्यवाद ! 
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
                      -
                    
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा 
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
 Posts
Posts
 
 
18 comments:
बहुत बहुत बधाई अलबेला भाई।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
बधाई !!
बहुत-बहुत बधाई...आप ऐसे ही कामयाबी के शिखर पर बढ़ते जाएँ
खत्री जी बधाई हो....!!
हसो हंसो लाइफ बनाओ...
बहुत बहुत बधाई जी....और अनेक शुभकामनाएँ.
हे आर्य!
हमारी रचना भी पढते हैं कुछ लोग।:)
शुभकामनाएं।
हमारी भी बधाई स्वीकार करें...
maananaa padega khatri ji aapkee pratibha ko. sakriyat ko. yah sab aap kaise kar lete hai..? aapke dimaag me khazana bharaa padaa hai. ise tarah sako hansaate rahe. nambar ek bane rahen.
आपको बहुत बहुत बधाई.......
बधाई
Congratulations ...Keep up the good work !
आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ!
बधाई बधाई हार्दिक बधाई !! मैंने भी गूगल में जब लाफ्टर के फटके सर्च किया तो आपकी साईट मिली ! और indya.com कर जब स्टार वन खोला और स्टार वन खोल कर जब लाफ्ताएर के फटके खोला तो आपकी ही साईट खुली ये मैंने ४-५ दिन पहले खोला था ! मैं मन ही मन ही बोला वाह अलबेला जी छा गए !!!
वाह जी मुबारक़ हो.
बहुत बहुत बधाई अलबेला जी!
मुझे विश्वास है कि आपका वेबसाइट निकट भविष्य में हिन्दी पाठकों की बहुत बड़ी संख्या देने में सफलता प्राप्त करेगी। आपका प्रयास अत्यन्त सराहनीय है।
हमें नये नये पाठक देने के लिये धन्यवाद!
बहुत बहुत बधाई आपको..!
आप हिंदी साईटस को प्रोन्नत करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.
आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ
बहुत बहुत बधाई .........
Post a Comment