समय नदी की धार,
जिसमे सब बह जाया करते हैं
पर होते हैं कुछ लोग ऐसे
जो इतिहास बनाया करते हैं
प्रखर राष्ट्रभक्त और मुखर वक्ता राजीव दीक्षित अब हमारे बीच
नहीं रहे । यह हृदयविदारक समाचार पढ़ कर मेरा मन विषाद
से भर गया है । राजीव दीक्षित भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक
पुरूष बन गये थे, करोड़ों लोग उनके वक्तव्यों के प्रशंसक ही
नहीं बल्कि अनुयायी भी हैं । राजीव दीक्षित से भले ही मेरा
सीधा कोई सरोकार नहीं था परन्तु एक भारतीय होने के नाते
और एक देशभक्त स्वाभिमानी नागरिक होने के नाते मैं उन्हें
बहुत पसन्द करता था । राजीव दीक्षित का न रहना एक बड़ा
शून्य छोड़ गया है, यह एक ऐसी क्षति है भारत की जो अपूर्णीय
है । परमपिता परमात्मा राजीव दीक्षित की पवित्र आत्मा को
परम शान्ति प्रदान करे, आइये ऐसी प्रार्थना हम सब करें-
सजल नेत्रों और भारी मन से विनम्र श्रद्धांजलि !
.............ओम शान्ति ! शान्ति ! शान्ति !
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
6 comments:
भावभीनी श्रद्घान्जली ..........
दो पंक्तियाँ राजीव दीक्षित जी के लिए.....
( www.srijanshikhar.blogspot.com पर )
आपका यूँ चले जाना
निश्चय ही छोड़ देता है
निराशा के अँधेरे में
मगर,
आपके जलाये दिए
अभी भी जल रहे हैं
और अँधेरा उन्हें छू भी नहीं पा रहा
दिख गयी हैं एक ज्योति
अँधेरे को चीरकर आगे बढती हुई ।।
मेरी विनम्र श्रृद्धांजलियां
भावभीनी श्रद्घान्जली .........
दो पंक्तियाँ राजीव दीक्षित जी के लिए.....
( www.srijanshikhar.blogspot.com पर )
आपका यूँ चले जाना
निश्चय ही छोड़ देता है
निराशा के अँधेरे में
मगर,
आपके जलाये दिये
अभी भी जल रहे हैं
और अँधेरा उन्हें छू भी नहीं पा रहा
दिख गयी हैं एक ज्योति
अँधेरे को चीरकर आगे बढती हुई ।।
दिवंगत श्री.राजीव दिक्षित जी को मेरी भाव भरी श्रद्धांजलि!...ईश्वर उनकी आत्माको परम शांति बक्षे!
मेरी विनम्र श्रृद्धांजलियां!!!!
ओम शान्ति ! शान्ति ! शान्ति !
bhagawan aapko santi pradan kare
Post a Comment