Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

राष्ट्रभक्त राजीव दीक्षित का असामयिक निधन भारतीय स्वाभिमान की अपूर्णीय क्षति है






समय नदी की धार,

जिसमे सब बह जाया करते हैं

पर होते हैं कुछ लोग ऐसे

जो इतिहास बनाया करते हैं




प्रखर राष्ट्रभक्त और मुखर वक्ता राजीव दीक्षित अब हमारे बीच

नहीं रहेयह हृदयविदारक समाचार पढ़ कर मेरा मन विषाद

से भर गया हैराजीव दीक्षित भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक

पुरूष बन गये थे, करोड़ों लोग उनके वक्तव्यों के प्रशंसक ही

नहीं बल्कि अनुयायी भी हैंराजीव दीक्षित से भले ही मेरा

सीधा कोई सरोकार नहीं था परन्तु एक भारतीय होने के नाते

और एक देशभक्त स्वाभिमानी नागरिक होने के नाते मैं उन्हें

बहुत पसन्द करता थाराजीव दीक्षित का रहना एक बड़ा

शून्य छोड़ गया है, यह एक ऐसी क्षति है भारत की जो अपूर्णीय

हैपरमपिता परमात्मा राजीव दीक्षित की पवित्र आत्मा को

परम शान्ति प्रदान करे, आइये ऐसी प्रार्थना हम सब करें-



सजल नेत्रों और भारी मन से विनम्र श्रद्धांजलि !



.............ओम शान्ति ! शान्ति ! शान्ति !

6 comments:

उपेन्द्र नाथ November 30, 2010 at 11:30 PM  

भावभीनी श्रद्घान्जली ..........
दो पंक्तियाँ राजीव दीक्षित जी के लिए.....
( www.srijanshikhar.blogspot.com पर )

आपका यूँ चले जाना
निश्चय ही छोड़ देता है
निराशा के अँधेरे में
मगर,
आपके जलाये दिए
अभी भी जल रहे हैं
और अँधेरा उन्हें छू भी नहीं पा रहा
दिख गयी हैं एक ज्योति
अँधेरे को चीरकर आगे बढती हुई ।।

Girish Kumar Billore November 30, 2010 at 11:30 PM  

मेरी विनम्र श्रृद्धांजलियां

उपेन्द्र नाथ November 30, 2010 at 11:36 PM  

भावभीनी श्रद्घान्जली .........
दो पंक्तियाँ राजीव दीक्षित जी के लिए.....
( www.srijanshikhar.blogspot.com पर )

आपका यूँ चले जाना
निश्चय ही छोड़ देता है
निराशा के अँधेरे में
मगर,
आपके जलाये दिये
अभी भी जल रहे हैं
और अँधेरा उन्हें छू भी नहीं पा रहा
दिख गयी हैं एक ज्योति
अँधेरे को चीरकर आगे बढती हुई ।।

Aruna Kapoor December 1, 2010 at 11:56 AM  

दिवंगत श्री.राजीव दिक्षित जी को मेरी भाव भरी श्रद्धांजलि!...ईश्वर उनकी आत्माको परम शांति बक्षे!

Rahul Apte December 28, 2010 at 10:33 AM  

मेरी विनम्र श्रृद्धांजलियां!!!!
ओम शान्ति ! शान्ति ! शान्ति !

Anonymous November 3, 2011 at 9:55 PM  

bhagawan aapko santi pradan kare

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive