Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

मौत से कह दूंगा, रुक जा दो घड़ी, आने वाला है ज़माना प्यार का



सांस  में सुर सनसनाना प्यार का

ज़िन्दगी है  ताना बाना  प्यार का


मौत से कह दूंगा, रुक जा दो घड़ी

आने वाला है  ज़माना  प्यार का


यों तो हर मौसम का अपना रंग है

पर लगे मौसम सुहाना प्यार का


उफ़ जवानी का ये आलम जानेमन

और उस पर उमड़ आना  प्यार का


चीज  है अनमोल, पर बाज़ार में

नहीं मिलेगा चार आना प्यार का


बैठे ठाले यों ही कुछ कुछ लिख दिया

ख़ुद-ब-ख़ुद बन बैठा गाना प्यार का 


है मुकद्दरमन्द जिसको मिल गया

ज़िन्दगी में गुनगुनाना प्यार का


उस घड़ी मत रोकना "अलबेला" को

जब लबों पर हो तराना प्यार का


जय हिन्द !
gayika  Sadhna Sargam, Sangeetkar Arnab aur geetkar Albela Khatri

6 comments:

nilesh mathur May 31, 2012 at 3:45 PM  

बहुत सुंदर, बेहतरीन।

dr.mahendrag May 31, 2012 at 5:51 PM  

यों तो हर मौसम का अपना रंग है

पर लगे मौसम सुहाना प्यार का

Sundar rachna

Shah Nawaz June 1, 2012 at 9:17 AM  

वाह! बहुत ही बेहतरीन अलबेला जी.... ज़बरदस्त!!!

Asha Joglekar June 1, 2012 at 7:20 PM  

वाह पसंद आया आपका
ये तराना प्यार का ।

udaya veer singh June 2, 2012 at 7:38 AM  

एक तस्वीर ही उकेर देते मुसव्विर ,
देख लेते जमाना प्यार का ...
बुरा न माने रोचक लगीं गजल .. सुखद अनुभूति बधाईयाँ जी /

समयचक्र June 2, 2012 at 11:11 AM  

सांस में सुर सनसनाना प्यार का

ज़िन्दगी है ताना बाना प्यार का


बेहतरीन प्रस्तुति...आभार

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive