Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

कोई जाये ज़रा ढूंढ़ के लाये, न जाने कहाँ ताऊ खो गया.....





एक था ताऊ.........ताऊ रामपुरिया .

बड़ा मस्तमौला,  बड़ा  हसमुख, मिलनसार और यारबाज़..........कई


वर्ष तक वो हिन्दी ब्लॉग्गिंग पर छाया हुआ था .........बड़ा आदमी


था,  लाखों रूपये के ऑफिस  में बैठ कर,  करोड़ों का बिजनैस  परे


रख कर,  फ़ोकट की  ब्लॉग्गिंग किया करता था . मुझे बहुत पसन्द


था . मैं उससे कई बार  मिला ...उसने कई बार चाय पिलाई, खाना भी


खिलाया  और  मुझे  jahan   जाना होता था वहाँ के लिए टैक्सी  भी

 कम किराये में करवा के दी.


आजकल न तो ताऊ रामपुरिया दिख रहा है  और न ही उसकी 


शनिवारी पहेली  का पन्ना नज़र आता है . अपनी टिप्पणी में सबको


राम राम करने वाला  प्यारा ताऊ क्या ब्लॉग्गिंग को राम राम कर


गया है या  हमसे रूठा हुआ है ..........मेरा दिल  आज दिल  फ़िल्म


के गाने में ताऊ को बुलाता है........कोई जाये ज़रा ढूंढ़ के लाये,


न जाने कहाँ ताऊ खोगया ............



कृपया ध्यान दें : 
इस आलेख में ताऊ को  ताउजी नहीं  कहा गया,


न ही उसके  आगे सम्मानजनक संबोधन लगाया गया है . इसका


 बुरा न मानें क्योंकि ताऊ हरियाणा  का था  और हरियाणा में

सम्मानजनक सम्बोधन  का प्रयोग  ज़रा  कम ही होता है


जय हिन्द !

7 comments:

परमजीत सिहँ बाली May 30, 2012 at 1:25 AM  

सही कहा...

ताऊ के लिये....तुम ना जाने किस जहां में खो गये...;)

vijay kumar sappatti May 30, 2012 at 6:21 AM  

ताऊ की याद तो हमें भी बहुत आती है अलबेला जी ..

पता नहीं कहाँ घूम हो गए ..

राम राम

ZEAL May 30, 2012 at 12:27 PM  

yeah...missing him.

अन्तर सोहिल May 30, 2012 at 3:52 PM  

आजा रे ताऊ मेरा दिल पुकारा..........

सञ्जय झा May 30, 2012 at 4:40 PM  

bhau apan to is jagat me aaye hi hain taw ke khoonte se hote hue.....

sahi hai ....... bahut yad aate hain o

pranam.

डॉ टी एस दराल May 30, 2012 at 6:45 PM  

taau ka intzar to hame bhi hai .

दिगम्बर नासवा May 31, 2012 at 7:45 PM  

Taau ki talaash to hamen Bhi hai ... Solah mulkon ki pulis ke Saath ...

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive