Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

Showing posts with label desh band. Show all posts
Showing posts with label desh band. Show all posts

हास्यकवि अलबेला खत्री लाया है एक बेहतरीन मौका, आइये और फ़ायदा उठाइये


न सरदार पगला है, न सरकार पगली है, सिर्फ़ जनता पगली है जो इनको वोट देती है व ख़ुद को चोट देती है




पप्पू ने पूछा पापा,

ये भारत बन्द क्या होता है ?


पापा मुस्कुराया


पप्पू को बताया -



बेटा,


मेरा भारत महान में लोकतान्त्रिक  सरकार है


और भारत बन्द हमारा  राजनैतिक त्यौहार है


जो विपक्ष द्वारा  मनाया जाता है


और पब्लिक को सताया जाता है



जो लोग किसी गरीब के घर में एक दीया तक नहीं जलाते


वे सड़कों पर टायर ट्यूब जलाते हैं


वाहनों पर भी पत्थर ख़ूब चलाते हैं


ट्रेनें रोक रोक के तोड़ फोड़ करते हैं


निशानेबाज़ी बसों पे बेजोड़ करते हैं


जम कर हुडदंग और मनमानी करते हैं


या यों समझो  कि कुछ तूफानी करते हैं


जब थक जाते हैं


तब रुक जाते  हैं


आम आदमी घर में बैठ,  तमाशा देखते हैं


और नेता लोग इस आग में रोटी सेंकते हैं


अहिंसा का आईना  जब चूरा चूरा हो जाता है


तब यह भारत बन्द महोत्सव पूरा हो जाता है


क्योंकि

न सरदार पगला है


न सरकार पगली है


सिर्फ़ जनता पगली है


जो इनको  वोट देती है 


व  ख़ुद को चोट देती है


जय हिन्द !


My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive