Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

Showing posts with label पाक. Show all posts
Showing posts with label पाक. Show all posts

मूर्ख हिन्दुस्तानियों ! अब तो पाकिस्तान को आतंकवादियों की पनाहगाह मत कहो प्लीज़ ....





जब
से होश सम्हाला है, लोगों को एक ही बात कहते सुना है मैंने कि पाकिस्तान

आतंकवादियों की पनाहगाह है अथवा अपराधियों की शरणस्थली है मैं आज

तक समझ नहीं पाया कि ऐसा क्यों कहते हैं लोग ? जिसे देखो, लट्ठ ले कर

पाकिस्तान के पीछे पड़ा हैशान्ति से जीने नहीं देते गरीब को...........जबकि

वहां
का इतिहास बताता है कि वहां कोई भी अपराधी सुरक्षित नहीं हैजिस

जिस
ने भी भारत के विरुद्ध षड़यंत्र रचा या आक्रमण किया उसे मारने की हमें

ज़रूरत
ही नहीं पड़ीआतंकवादी हो या भारत विरोधी हुक्मरान, सब के सब

पकिस्तान में ही निपटा दिए गये..........उन्हीं के पट्ठों द्वारा ।


जिस प्रकार अपने गोडसे ने महात्मा जैसे महात्मा गांधी को, भिंडर वाला ने

शक्ति स्वरूपा इन्दिरा गांधी को और प्रभाकरण ने अपने मासूम राजीव

गांधी को लम्बी नींद सुला दिया उसी प्रकार मियां भुट्टो से लेकर जनरल

जिया और बेनज़ीर से लेकर ओसामा बिन लादेन तक सभी का काम स्वयं

पाक ने ही तमाम किया है या कराया है । आज तक एक भी उदाहरण नहीं

मिलता कि कोई पाक शासक भली चंगी मौत मरा हो और पूरी ज़िन्दगी जी

कर मरा हो............कायदे-आज़म के मुल्क का कायदा पूरी तरह अल कायदा

है जिसका सबसे बड़ा फ़ायदा वहां कि सरकार को ये है कि भूतपूर्व राष्ट्रपति

या प्रधानमन्त्री के लिए न तो बंगला देना पड़ता है, न ही सुरक्षा व्यवस्था

वगैरह....हा हा हा ..जब तक कुर्सी पे हो , जियो, जब भूत पूर्व हो जाओ तो

जाओ मौत के मुँह में.........



रहा सवाल आतंकवादियों की पनाहगाह का तो पाक कहाँ पनाहगाह है भाई ?

वो तो बेचारा रोज़ अपने अपराधी भारत में भेज रहा है । पनाहगाह तो

भारत है जहाँ किसी आतंकवादी को कोई समस्या नहीं........ किसी अपराधी

को कोई डर नहीं । मैं शर्त लगा कर कह सकता हूँ कि यदि ओसामा पाक के

बजाय हिन्द में छिपा होता तो मज़े भी करता और ज़िन्दा भी रहता ।

अरुण गवली, अबु सलेम और नटवरलाल जैसे अपराधी ही नहीं गुरू

अफज़ल और कसाब जैसे खूंख्वार आतंकवादी जहाँ मौज कर रहे हैं वो

पाकिस्तान नहीं, हिन्दुस्तान है भाई ! ये बात हमें नहीं भूलनी चाहिए

...........इसलिए मेरा मन कहता है कि अब पकिस्तान को आतताइयों की

पनाहगाह मत कहो,,,,,,,प्लीज़ ..................


बेचारे लादेन की आत्मा को दुःख पहुंचेगा ।



अपने प्रिय पाठकों से मेरा निवेदन है कि यदि आप मेरे इस

ब्लॉग पर छपने वाले तमाम आलेख पढ़ना चाहते हों तो

कृपया इसके follower बन जाएँ क्योंकि अब मेरे सभी ब्लॉग

मैंने विभिन्न एग्रीगेटर्स से हटा लिए हैं


-अलबेला खत्री


hasya,albela khatri,kavi,kavi sammelan,surat, laden,osama,pak,aatank,hindi vyangya













My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive