Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

Showing posts with label jagran. Show all posts
Showing posts with label jagran. Show all posts

तन में मन में चित्त में, है रंगों का ज्वार * HAPPY HOLI - ALBELA KHATRI



तन में मन में चित्त में, है रंगों का ज्वार
आया आया आ गया, होली का त्यौहार


__सभी को हार्दिक गुलाल और आत्मिक पिचकारी से अभिनंदन ! 



hingulajashtak from jai maa hingulaj album


मैनपुरी के रसिक लोग कल रात भर रचना का आनन्द लेंगे, अपन भी जा रहे हैं नयी नयी रचनाओं के साथ....



प्यारे मित्रो, हितैषियो  एवं समस्त कविताप्रेमियो,

नमस्कार


कल 20 अप्रैल को  मैनपुरी प्रदर्शनी में  अखिल भारतीय कवियों का


विराट संगम होने जा रहा है . संयोजक  अनिल मिश्रा { ब्यूरो चीफ


दैनिक जागरण } व कमलेश शर्मा { ओजस्वी कवि } के अनुसार उक्त


कवि सम्मेलन में हरी ओम पवार, सत्यनारायण  सत्तन, अलबेला खत्री,


संपत सरल, डॉ कुंवर बेचैन, विष्णु सक्सेना, ममता शर्मा, कीर्ति काले,


सुनील जोगी, प्रवीण शुक्ल, तेजनारायण शर्मा, देवल आशीष, और


 कमलेश शर्मा  जैसे ख्यातनाम कवि-कवयित्री अपनी काव्य -प्रस्तुति

देंगे .उन्होंने बताया  कि  मैनपुरी का  कवि सम्मेलनीय मंच  एक


ऐतिहासिक  मंच है  जहाँ  श्रोता-दर्शक  बहुत दूर दूर से आते हैं और


रात भर रचना  का आनन्द लेते है .



मित्रो, अच्छी बात ये है कि  मैं इस भव्य मंच पर पहली बार जा रहा हूँ 


और पूरे मन से जा रहा हूँ  इसलिए  ख़ूब आनन्द आएगा  ऐसा मेरा


विश्वास है . क्योंकि  सेहत भी अब ठीक-ठाक  है और  मेरे पास  मंच का


मसाला भी ख़ूब  है. तो फिर  मैं  जा कर आता हूँ और बताता हूँ आपको


 कि वहाँ क्या हुआ ........तब तक के लिए जय हिन्द !

हास्यकवि अलबेला खत्री सूरत

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive