चलो धुंधलका हटा
एक बड़ा काम पटा
असमंजस का कुहासा तंग कर रहा था
वैमनस्यता का सियाह रंग भर रहा था
आज आकाश कुछ और खुल गया है, यों लगता है
सबको अपना इन्साफ़ मिल गया है, यों लगता है
मन मेरा भी ख़ुश है, शुक्रगुज़ार है
फ़ैसले का स्वागत बार - बार है
निर्णय भी हुआ और न्याय भी.............
ये शुभ संकेत हैं
शेष हम सचेत हैं
सम्मान हो इस फ़ैसले का तो हमारी शान है
क्योंकि ये अब एकता का हिन्दोस्तान है
अब ज़रूरत ही नहीं है गाँठ के उलझाव की
हाथ में जब आ गई हैं कुंजियाँ सुलझाव की
अब अमन के देश को सौहार्द्र की शक्ति मिले
अब वतन को मज़हबी षड्यंत्रों से मुक्ति मिले
हैं यही शुभकामनायें
हैं यही शुभकामनायें
हैं यही शुभकामनायें
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago