आग जो लगाओगे 
 आज़ादी के लिबास में तो 
 देश के शहीदों का सन्देश जल जाएगा
  आग यदि धरमों  के 
 नाम पे लगाओगे तो   
 मौला जल जाएगा, महेश   जल जाएगा 
  दादू  पलटू का उपदेश
 जल जाएगा रे  
 पिता दशमेश का आदेश जल जाएगा 
  और मत आग अब 
 घर को लगाओ बन्धु
 वरना हमारा सारा देश  जल जाएगा  
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
                      -
                    
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा 
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
 Posts
Posts
 
 
13 comments:
ati sundar rachnaa albelaa ji !!
बहुत सुन्दर खत्री जी!
आप ने अपनी इस कविता मे एक सच लिखा है, बहुत सुंदर
बहुत खूब भाई जी |
बिल्कुल सही लिखा आपने अल्बेला जी!!!!!
इस कविता के माध्यम से बहुत ही सुन्दर विचार संप्रेषन हुआ है. आभार.
लाजवाब रचना.
रामराम.
अलबेला जी,
कमाल कर दिया. बहुत सुन्दर रचना है.
ऐसा लिखते रहिये.
बधाई.
बहुत बेहतरीन रचना!
achchi lagi rachna.....ham sabhi laga rahai aur ham sabhi bujha rahe hai :-)
आपकी रचनाओं में कोई ना कोई सन्देश निहित होता है...
यूँ ही अलख जगाते रहें
बहुत बढिया बात कही आपने।
बहुत सच्ची अभिव्यक्ति साधू!!
Post a Comment