जो हमें ठीक लगे
वैसा कहना और वैसा ही करना,
इसका नाम  सत्य है
___स्वामी विवेकानन्द
अगर तुम मेरे हाथों पर
चाँद और सूरज भी ला कर रख दो,
तब भी मैं
सत्य के मार्ग से विचलित नहीं होऊंगा
___हजरत मुहम्मद
सत्य एक ही है दूसरा नहीं,
सत्य के लिए बुद्धिमान लोग विवाद नहीं करते
___महात्मा बुद्ध
सत्य बहुमत की परवाह नहीं करता,
एक युग का  बहुमत
दूसरे युग का  आश्चर्य और शर्म भी  हो सकता है
___अज्ञात महापुरुष
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
                      -
                    
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा 
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
 Posts
Posts
 
 
5 comments:
प्रेरक विचारों का सुन्दर संकलन!
अलबेला खत्री जी आप ने बज़ा फ़रमाया सत्य को बहुमत की परवाह नहीं होती
क्योकि अगर आप सच्चे है तो सब आप के साथ उठ खड़े होंगे !
में तो अकेला चला था !
लोग मिलते गए !
कारवा बनता गया !
सत्य बहुमत की परवाह नहीं करता,
एक युग का बहुमत
दूसरे युग का आश्चर्य और शर्म भी हो सकता है
एकदम सही बात खत्री साहब !
आप की पोस्ट पढ़ कर मन मे कुछ प्रश्न उठे सो एक पोस्ट हमने भी लगा दी। आप के लिंक के साथ। देखते हैं हमारे पश्नो का निवारण होता है या नही....
सत्य कहा आपने
Post a Comment