सूनापन है, सन्नाटा है, तल्खी है, तन्हाई है
ऐसे में क्या ख़बर कहाँ से ग़ज़ल उतर कर आई है
उमड़ रहा पुरज़ोर तलातुम जब मुर्शद के प्याले में
पूछे कौन समन्दर से तुझमे कितनी गहराई है
महल तो है पर सपनों का है, घोड़े हैं पर ख़्वाबों के
चन्द तालियाँ, वाहवाहियां, अपनी असल कमाई है
औरों ने कितना सरमाया जोड़ लिया है बैंकों में
हमने तो बस झख मारी है, केवल धूल उड़ाई है
लाल किला लगता है गोया महबूबा की लाली सा
ताजमहल भी किसी हसीना की कातिल अंगड़ाई है
सर पे चिट्टे बाल देख कर, काहे को शरमाऊं मैं
कितने साल घिसा है ख़ुद को, तब ये दौलत पाई है
प्यार-मोहब्बत, यारी-वारी, अपने बस की बात नहीं
जब भी कोशिश की "अलबेला" चोट करारी खाई है
____जय हिन्द !
2 comments:
वाह। बेहतरीन ग़ज़ल लिखी अलबेला जी।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपकी साधना का फल है यह!
Post a Comment