Showing posts with label jaihind. Show all posts
Showing posts with label jaihind. Show all posts
हिन्दी हास्य कवि-सम्मेलन का विज्ञापन अंग्रेजी में क्यों ?
Labels: .hinglaj , adult poetry , anand rathi , dirty , dirty show on tv , dohe , free entertainment , fun , funny , hasyakavi hathi ghoda palki , hasyakavita , jai maa hingulaj , jaihind , surat
गौर से देख लो दुनिया वालो ! ये है हमारा इण्डिया...जहाँ गोलियां नहीं, बोलियाँ राज करती हैं
पिछले कुछ महीनों में दुनिया के अनेक देशों से वहां की ज़ालिम
सत्ता के प्रति जनता के भारी आक्रोष के स्वर सुनाई व दिखाई
दिए थे . सारे संघर्ष रक्त रंजित थे, ख़ूनी थे अर्थात हिंसक थे .
छोटे-छोटे देशों के आन्दोलनों में भी बड़े स्तर पर लोग मारे गये
या अपंग हुए थे. परन्तु धन्य है भारत की धरती और भारत की
समझदार जनता ...लोकतन्त्र में विश्वास करने वाली, अहिंसा में
आस्था रखने वाली हमारी अन्नामय जनता, जिसके समर्थन के
बल पर 74 वर्ष के बुजुर्ग, एक आम आदमी ने वो कर दिखाया
जिस पर यक़ीन करने में उन देशों को बड़ा वक्त लगेगा .
12 दिन तक भूखा रह कर, देश और देश के लोगों की ख़ुशहाली
के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगा देने वाले असली जांबाज़
अन्ना हज़ारे ने साबित कर दिया कि भारत वही देश है जहाँ
कभी लंगोटी धारी बूढ़े महात्मा गांधी ने अहिंसा के दम पर
समूची अँगरेज़ हुकूमत को हिला दिया था .
देख लो दुनिया वालो देखलो ! आंखें खोल कर देख लो.....
त्याग है बलिदान है ये इण्डिया
शौर्य की पहचान है ये इण्डिया
कर लो माथे पर तिलक इस माटी का
बहुत गरिमावान है ये इण्डिया
भक्ति और शक्ति का संगम है जहाँ
ऐसा तीर्थ स्थान है ये इण्डिया
जय हिन्द !
Labels: anna anna , anna hazare , anshan , bloger from surat , i love india , i love surat , jaihind , main bhi anna , surti kavi albela khatri ka blog , vandemataram