Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

अक्षय कत्यानी की बीमारी, इलाज और हम ब्लोगर्स..... रौशनी बदनाम न हो जाये इसलिए रख दिया हमने दीया तूफ़ान के आगे

अविनाश वाचस्पति जी,

दीपक मशाल जी,

एवं वे सभी मित्र जन जिन्होंने अक्षय कत्यानी के इलाज

सम्बन्धी मसले पर मुझसे बात की


मैं आप सबको विश्वास

दिलाना चाहता हूँ कि अक्षय को कुछ नहीं होगा, उसके इलाज

में किसी भी तरह का अभाव आड़े नहीं आएगा ।


आज मैंने अक्षय से भी खूब बात की, उसके पिताश्री सुधीर जी

कत्यानी व पूज्य माताजी से भी बात की तथा इस सम्बन्ध में

जो कुछ भी बेहतर हो सकता है उसकी चर्चा की ।


घबराने की कोई बात नहीं है , ईश्वर बहुत बड़ा है और हमारे प्रयास

का बेहतरीन परिणाम सामने आयेगा ।



जो व्यक्ति मुख्य मन्त्री से सहायता दिला सकता है उससे भी

बात हो चुकी है ।


ये भी प्रयास है कि फार्मास्युटिकल कम्पनी से इंजेक्शन मुफ़्त

दिला दिये जाएँ अथवा और भी तरीके हैं ।


एक तरीका ये भी है कि हम सब ब्लोगर किसी से सहायता न मांगें

और ख़ुद ही मिल कर इतनी रकम जमा करलें कि काम निकल

..........मैं हर तरह से आपके कन्धे से कन्धा मिला कर अक्षय के

साथ हूँ और भरोसा है मुझे कि अक्षय काल के गाल से वैसे ही

बाहर रहेगा जैसे जल से कमल बाहर रहता है


बस विनती यही है सभी ब्लोगर्स से कि अगर ज़रूरत पड़े तो

मित्रो ! पीछे न हटना ....यही तो वह घड़ी है जब हमें एकता व

उदारता दिखाते हुए अपने साथी को बचाना है



वैसे तो मैं कल रतलाम और परसों जावरा में रहूँगा

लेकिन मेरे दोनों मोबाइल चालू रहेंगे और संभव हुआ या

मेरे स्वास्थ्य ने साथ दिया तो 9 तारीख को मैं भोपाल

भी जा सकता हूँ ।


किसी बन्धु के पास कोई मशवरा हो तो कृपया मुझे

09408329393 या 09228756902 पर सम्पर्क करें


किसी शायर ने खूब कहा है :


हैं बहुत दुश्वारियां इन्सान के आगे


सब गवारा है हमें ईमान के आगे


रौशनी बदनाम हो जाये इसलिए


रख दिया हमने दीया तूफ़ान के आगे


विनीत : अलबेला खत्री















www.albelakhatri.com


18 comments:

राजीव तनेजा May 6, 2010 at 11:17 PM  

सराहनीय प्रयास...हम सभी को इस नेक काम में अपना हाथ बताना चाहिए

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर May 6, 2010 at 11:43 PM  

aapke prayaas se sab achchha hi hoga,,,,,,,,,,,,,,

दीपक 'मशाल' May 7, 2010 at 12:19 AM  

Aapne turat action liya uske liye aapka aabhari hoon sir.. apni taraf se to prayas kar liya hai bas aap us prayas me utprerak ka karya kar sakte hain..

शिवम् मिश्रा May 7, 2010 at 12:25 AM  

हम सब आपके साथ है !!

Udan Tashtari May 7, 2010 at 1:20 AM  

हम साथ हैं.

राज भाटिय़ा May 7, 2010 at 1:27 AM  

बहुत सुंदर काम किया आप ने हम सब आप के संग है जी

Tej May 7, 2010 at 1:44 AM  

Sir Ji bahut aacha pryaas hai aap ka. Deepak se meri bhi baat hui thi aur unhone bola ki aap sayad kuch programm ker ke kuch bogh halka ker dein.

अविनाश वाचस्पति May 7, 2010 at 4:44 AM  

हम सब साथ हैं नहीं सात पांच हैं
कोई विवाद नहीं इस मसले पर
सब अच्‍छे संवाद हैं, मन साफ हैं
ब्‍लॉगर बनेंगे मिसाल सालों साल।

अविनाश वाचस्पति May 7, 2010 at 4:44 AM  

हम सब साथ हैं नहीं सात पांच हैं
कोई विवाद नहीं इस मसले पर
सब अच्‍छे संवाद हैं, मन साफ हैं
ब्‍लॉगर बनेंगे मिसाल सालों साल।

honesty project democracy May 7, 2010 at 6:20 AM  

उम्दा सोच ,आपके जैसे लोगों के सोच को देखकर ही मैं ब्लॉग और ब्लोगिंग के जरिये देश और समाज को सही राह दिखाने और सही राह पर चलने वालों को, रास्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा,सहयोग और सहायता पहुँचाने के एक प्रयास की और अग्रसर हूँ / आपको कभी वक्त मिले तो हमसे बात कीजियेगा / हमारा नंबर है -09810752301

Gyan Darpan May 7, 2010 at 7:16 AM  

हम सब आपके साथ है

विवेक रस्तोगी May 7, 2010 at 8:06 AM  

हम आपके साथ हैं

girish pankaj May 7, 2010 at 10:28 AM  

bahut hi sundar pahal. aap jaise log rahe to samaj me kisi sarjakko koi pareshani hi n ho. madad ke liye aage aanaa bhagvaan ki aaradhanaakarana hai. isiliye to aap albele hai...

shikha varshney May 7, 2010 at 4:47 PM  

हम साथ हैं

Dr. Zakir Ali Rajnish May 7, 2010 at 6:36 PM  

आपकी दुआओ में हम भी शामिल हैं।
--------
पड़ोसी की गई क्या?
गूगल आपका एकाउंट डिसेबल कर दे तो आप क्या करोगे?

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) May 7, 2010 at 7:07 PM  

Very good....

Urmi May 9, 2010 at 6:19 PM  

बहुत ही बढ़िया और सराहनीय प्रयास है! हम सब आपके साथ हैं!

हरकीरत ' हीर' May 10, 2010 at 1:58 PM  

अलबेला जी बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है ये .......पर ये अक्षय है कौन .....क्या वे भी ब्लोगर हैं ....?
उनकी तस्वीर लगते तो पता चलता .....खैर सभी को कुछ न कुछ मदद जरुर करनी चाहिए ....बूंद बूंद से ही सागर भरता है ......!!

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive