प्यारे मित्रो, हितैषियो एवं समस्त कविताप्रेमियो,
नमस्कार
कल 20 अप्रैल को मैनपुरी प्रदर्शनी में अखिल भारतीय कवियों का
विराट संगम होने जा रहा है . संयोजक अनिल मिश्रा { ब्यूरो चीफ
दैनिक जागरण } व कमलेश शर्मा { ओजस्वी कवि } के अनुसार उक्त
कवि सम्मेलन में हरी ओम पवार, सत्यनारायण सत्तन, अलबेला खत्री,
संपत सरल, डॉ कुंवर बेचैन, विष्णु सक्सेना, ममता शर्मा, कीर्ति काले,
सुनील जोगी, प्रवीण शुक्ल, तेजनारायण शर्मा, देवल आशीष, और
कमलेश शर्मा जैसे ख्यातनाम कवि-कवयित्री अपनी काव्य -प्रस्तुति
देंगे .उन्होंने बताया कि मैनपुरी का कवि सम्मेलनीय मंच एक
ऐतिहासिक मंच है जहाँ श्रोता-दर्शक बहुत दूर दूर से आते हैं और
रात भर रचना का आनन्द लेते है .
मित्रो, अच्छी बात ये है कि मैं इस भव्य मंच पर पहली बार जा रहा हूँ
और पूरे मन से जा रहा हूँ इसलिए ख़ूब आनन्द आएगा ऐसा मेरा
विश्वास है . क्योंकि सेहत भी अब ठीक-ठाक है और मेरे पास मंच का
मसाला भी ख़ूब है. तो फिर मैं जा कर आता हूँ और बताता हूँ आपको
कि वहाँ क्या हुआ ........तब तक के लिए जय हिन्द !
![]() |
हास्यकवि अलबेला खत्री सूरत |
4 comments:
Good.
ख़ैर...
आधुनिक लगने वाली महिलाओं के जीवन की त्रासदी दर्शाती यह कहानी पढ़ें-
http://mankiduniya.blogspot.com/
आपका स्वागत है बड़े भाई ! हम भी आपके इंतज़ार कर रहे है !
बधाई और शुभकामनायें आपको .
अरे हास्य कवि महाराज जी, अपना कार्यक्रम कई दिन पहले ब्लॉग पर दे दिया करो (अगर स्थल आसपास पहुँच में हो तो) ताकि हमारे जैसे आपके धमाके सुनने का मौका पा सके।
Post a Comment