Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

समीरलाल, शेफाली पाण्डे, राजीव तनेजा, अविनाश वाचस्पति और सतीश पंचम को गुंजन म्यूजिक कम्पनी का खुला निमन्त्रण

हिन्दी में हास्य व्यंग्य लिखने वालों के लिए एक खुशखबर है कि

समीरलाल, शेफाली पाण्डे, राजीव तनेजा, अविनाश वाचस्पति

और सतीश पंचम समेत समस्त हिन्दी ब्लोगर्स को गुंजन

म्यूजिक कम्पनी ने खुला निमन्त्रण दिया है कि वे उसके वीडियो

अल्बम और टी वी धारावाहिक के लिए लिखें।



www.albelakhatri.com के सतत प्रयासों से उक्त कम्पनी

एक-एक घंटे के 20 हास्य वीडियो अल्बम बनाने के लिए

तैयार हो गई है जिसके लेखन का जिम्मा ब्लोगर्स के भरोसे

अलबेला खत्री ने उठा लिया है ।



हुआ यों कि समीरलाल, राजीव तनेजा,सतीश पंचम इत्यादि

मित्रों ने कुछ हास्य आलेख भिजवाये थे जो कि "लाफ्टर के

फटके " का शेड्यूल समाप्त हो जाने के कारण काम नहीं आ

सके तब मैंने गुंजन म्यूजिक कम्पनी से बात की, आलेख

दिखाए, रूप रेखा समझाई और भरोसा दिलाया कि हिन्दी ब्लॉग

जगत में एक से बढ़कर एक कलम के धनी बैठे हैं जो कि खूब

उम्दा हास्य कार्यक्रम लिख सकते हैं तो कम्पनी के सी एम डी

श्री जसवंत जी तैयार हो गये और एक एक घंटे के एल्बम की

रूप रेखा बन गई ।


शेष फिर.............अभी जल्दी में हूँ............

-अलबेला खत्री













www.albelakhatri.com


ईश्वर की अनमोल रचना नारी का सम्मान ज़रूर करना चाहिए क्योंकि नकटी नारी बहुत खतरनाक होती है




अब तक का अनुभव बताता है कि नारी सदैव सम्मान की पात्र है

क्योंकि जहाँ नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं

और जहाँ देवता निवास करते हैं वहां सोमरस के घट छलकते हैं,

रम्भा और मेनका जैसी सीनियर नर्तकियां अपनी मादक

अदाओं से भरपूर "केवल वयस्कों के लिए" वाला नृत्य प्रस्तुत

करती हैं तथा अन्य भी सब भोग विलास उपलब्ध रहते हैं

याने पुरूषों को मज़े ही मज़े .........



जबकि नारी का अपमान क़यामत ला सकता है.........पुरूषों

की वाट लगा सकता है


इतिहास साक्षी है, राम लक्ष्मण ने सूर्पनखा का अपमान किया

अर्थात उसकी नाक काटी तो प्रभु को कितना कष्ट उठाना पड़ा...

एक नकटी नारी ने इतना बवाल खड़ा कर दिया कि कोई पुरूष

शान्ति से रह सका राम जी को सीता हरण का दुःख झेलना

पड़ा जबकि रावण की तो पूरी दुकान ही उठ गई............कोई

जलांजलि देने वाला भी नहीं बचा ..........इसका मतलब ये हुआ

कि नकटी नारी या अपमान शुदा नारी केवल गैरों के लिए

बल्कि अपनों के लिए भी घातक होती है



ज़रा सोचिये ! इत्ते बड़े बड़े लोग नष्ट हो गये,

अपन तो हैं ही किस खेत की मूली ?



इसलिए " प्लीज़, हैंडल विद केयर ! "

सावधानी हटी- दुर्घटना घटी..........



पाखण्डी बाबा तथाकथित स्वामी अलबेलानन्द

प्रातःकालीन प्रवचनों से साभार















www.albelakhatri.com

बिल्ली की नज़र सदा सूगले छीछ्ड़े पर ही क्यों रहती है ? कौवा मुँह खोलते ही गन्दगी में ही क्यों चोंच मारता है ?




भगवान् की बनायी इस विचित्र रचना में


बिल्लियों की नज़र सड़े हुए सूगले छिछड़े पर ही


क्यों रहती है ? और कौवा जब भी मुँह खोलता है तो


गन्दगी में ही क्यों चोंच मारता है ?




इसका जवाब तो इस रचना को बनाने वाला


रचनाकार ही दे सकता है




मैं तो केवल ये सोच कर हैरान हूँ कि मैंने


इस सुकन्या का इतना सुन्दर फोटो लगाया था


........
इसमें नारी वादियों को इतनी ईर्ष्या क्यों होगई


इसके अभिराम रूप-लावण्य से कि मेरे खिलाफ


मोर्चा खोल कर आक्रमण ही कर दिया ..........




हाय रे टी आर पी की भूख !




भाई मुझे इन आक्रमणकारियों से कोई आपत्ति नहीं है


इसलिए मैं तो बड़े प्यार से एक बार फिर फोटो


छाप रहा हूँ क्योंकि अब इस पर से


नाम और नंबर हट गया है ...........हा हा हा











www.albelakhatri.com

शाबास दीपक मशाल ! आप हैं विजेता .......




पिछली
पोस्ट में मैंने एक फोटो लगा कर उस सुकन्या का नाम

आप से पूछा था जिसे हम अक्सर टी वी पर देखते हैं हालांकि

फोटो पर एक नाम भी था और फोन नम्बर भी......... इसके

बावजूद केवल एक ही जवाब सही मिला दीपक मशाल से........



तो दीपक जी हुए विजेता ,बधाई !


आपको बहुत ही जल्द प्राइज़ का बाप सरप्राइज़ भेज दिया जायेगा



इस बीच अभी अभी मैंने नारी ब्लॉग पर पढ़ा कि उस

फोटो को लेकर भी हंगामा हो गया .........लाम बन्दी

शुरू होगई और मेरे ब्लॉग का लिंक भी दे दिया गया ...

बहुत से कमेंट्स भी मैंने पढ़े, यानी मिल ही गया मुद्दा

मुझ से माथा खपाने का .............

हद हो गई यार !

हद का भी हद्दा हो गया ...........


वो फोटो एक खूबसूरत मॉडेल, अभिनेत्री और एंकर

सुश्री रुचि बीबे का है और आज ही मैंने उनसे एक

इवेन्ट के लिए बात-चीत की थी याने अपने एक

साथी कलाकार को और चर्चित करने के उद्देश्य से

वह फोटो छापा था ताकि मुझे लेकर जो लोग शो

आयोजित करते हैं उन तक वह फोटो पहुँच जाये



मेरी वेब साईट के टैलेंट जंक्शन में भी उनका

प्रोफाइल शामिल होने जा रहा है और ये कोई

अपराध नहीं हैलेकिन जिनके पास कोई सब्जेक्ट

ही नहीं लड़ने के लिए, उनके लिए ये

भी बहुत बड़ा मसाला है............



दया आती है ऐसी फूहड़ मानसिकता पर............



न तो वह फोटो अश्लील था और न ही बेहूदा......तो फिर

क्या फोटो छपने भर से नारी का अपमान हो गया ?

वो भी एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट का फोटो !

जो जितना छपे, उतना अच्छा लगता है ... हाँ एक

भूल की तरफ सुश्री रुचि ने मुझे ज़रूर बताया कि उसमे

उनका नाम और फोन नंबर भी छप गया है जिस कारण

कई फालतू फोन आने शुरू हो गये हैं और उनका

समय खराब होने लगा है । लिहाज़ा मैंने तुरन्त फोटो ही

हटा दिया क्योंकि मेरा सहायक अभी बाहर है और मुझे

फोटो शॉप में एडिट करना आता नहीं ।


मैं क्या करूँ राम ! उन्हें मुद्दा मिल गया ....




कहा जा रहा है कि मैंने अपनी टी आर पी बढ़ाने के लिए

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अवैध लाभ उठा लिया...


हे भगवान् ! आज तो तू धरती फाड़ ही दे ....ताकि मैं

सीता मैया की तरह उसमे समा जाऊं ....हा हा हा हा




















www.albelakhatri.कॉम

माय नेम इज..... पहचान कौन ?











दोस्तों
!

अक्सर टी वी पर नज़र आने वाले

इस चेहरे को

ध्यान से देख कर बताइये

कि ये सुकन्या कौन है

और

इनका नाम क्या है ?



सबसे पहले सही नाम बताने वाले

ब्लोगर मित्र को

प्राइज़ का बाप सरप्राइज़ भेजा जायेगा



www.albelakhatri. com

दुःख और तकलीफ़ें लड़ने से दूर नहीं हो सकतीं




चिन्ताएं
,

परेशानियाँ,

दुःख और तकलीफ़ें

परिस्थितियों से

लड़ने से दूर नहीं हो सकतीं

वे दूर होंगी

अपनी भीतरी दुर्बलता दूर करने से,

जिसके कारण ही वे पैदा हुई हैं


-
स्वामी रामतीर्थ














www.albelakhatri.कॉम

सॉरी मैडम ! इतनी भीड़ में इससे अच्छा नहीं हो सकता



रंगलाल का बेटा नंगलाल मुम्बई में BEST की बस में सफ़र कर

रहा था भीड़ बहुत थी इसलिए चाहते हुए भी वह बार-बार

अपने आगे खड़ी एक युवती से टकरा रहा था अथवा स्पर्श कर

रहा था


युवती : मिस्टर ! आप ये अच्छा नहीं कर रहे हो.....

नंगलाल : सॉरी मैडम ! इतनी भीड़ में इससे अच्छा नहीं हो सकता















www.albelakhatri.com

दोस्तों ! समय बहुत ख़राब है...दुआ करना सब ठीक हो

चलो जी !
एक बार फिर बैग भर लिया है और टूर पर निकला हूँ

बहुत सी जगह लोगों को हँसाना है..........


10-02-2010 जयपुर

11-02-2010 महेसाणा

12-02-2010 जयपुर ( दोबारा )

13-02-2010 बारां

15- 02-2010 भुवनेश्वर

16-02-2010 मुम्बई

__________
____________17-02-2010 लौट के बुद्धू घर को


दोस्तों !

समय बहुत ख़राब है...दुआ करना सब ठीक हो ।


-अलबेला खत्री



















www.albelakhatri.com

आइये, आप सब को सुखी कर दूँ ............

सन्तों ने कहा है कि लालच बुरी बला है

दुनिया में जितनी भी व्याधियां और तनाव हैं,

सब धन के कारण है ..........धन को कमाना तो मुश्किल है ही

उसे
सम्हालना और भी मुश्किल है

रात
-रात भर आपको नींद नहीं आती ..कहीं चोर चुरा ले,

कहीं आयकर वाले छापा मार दें,

कहीं कोई गुंडा अपहरण कर के फिरौती मांगले वगैरह वगैरह

यानी
आप पैसों के कारण बहुत दुखी हैं ............

आओ आपका दुःख मैं बाँट लूँ .......



अपना सारा तनाव और तनाव की जड़ अपना धन मुझे दे दो

............और निश्चिंत हो जाओ ...सुख की नींद सो जाओ .....

मैं सब सम्हाल लूँगा...............

चोर हमेशा से ही मेरी उपेक्षा करते आए हैं ........

आयकर वालों को मैं दिखता नहीं और अपहरणकर्ता

मुझे इस लायक ही नहीं समझते .........इसलिए हे भले लोगो,

इस सुविधा का लाभ उठाइए


अपना
धन दे कर तन-मन का आनन्द भोगिये

..............यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क है


जल्दी करें .............

ऑफर केवल दिसम्बर 2050 तक ....हा हा हा हा हा हा हा हा














www.albelakhatri.com

अपने को जो प्रिय लगे, वैसा काम हमेशा करना चाहिए

दुनिया क्या कहेगी ?

मुझ पर हँसेगी क्या ?

ऐसे दुर्बल विचारों को न आने दे कर,

अपने को जो प्रिय लगे,

वैसा काम हमेशा करना चाहिए।

यही सारे जीवन का रहस्य है ।


- स्वामी विवेकानन्द














www.albelakhatri.com

एक मोमबत्ती जब तक तुम चाहोगे, जलती रहेगी............

यह कहना कि तुम एक व्यक्ति को

आजीवन प्रेम करते रहोगे,

यह कहने के समान है

कि एक मोमबत्ती जब तक तुम चाहोगे,

जलती रहेगी............


-ताल्स्ताय














www.albelakhatri.com

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive