Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

आजकल कवितायें नहीं केवल चिन्ता कर रहा हूँ





हँसाना और लोगों को मनोरंजित करना मेरा पेशा है इसलिए करता हूँ

कविता लिखना मेरा शौक है इसलिए वो भी करता हूँ

लेकिन

जाने क्यों

कुछ दिनों से मन मेरा बुझा बुझा सा है

ऐसा लगता है मानो देश लुट चुका है और लगातार लुट रहा है

जिन के भरोसे हम अपने सुखी भविष्य के स्वप्न संजोते हैं

जिन के भरोसे हम अपने घर में निश्चिन्त हो कर सोते हैं


वही

लुटेरे निकले

जिन्हें उजाला समझा, वही अन्धेरे निकले

डर है

कहीं मिस्र वाला दृश्य भारत में बन जाये...........

शोषित जनता की शोषक सत्ता से ठन जाये

यदि ऐसा हुआ तो कवितायें सब धरीं रह जायेंगी

चुटकुले किसी काम आयेंगे

काम आएगा सिर्फ़ घर में पड़ा राशन और जेब में रखा पैसा

ये सोच कर बहुत डर रहा हूँ

आजकल कवितायें नहीं केवल चिन्ता कर रहा हूँ





रहने दे रंग लाल ! क्या पड़ा है इन बातों में ...





रंग
लाल का बेटा नंग लाल पिछले तीन सालों से लगातार फेल हो रहा था

उसे जोश दिलाने के लिए रंग लाल ने सुबह सुबह चेतावनी दी - कान खोल

कर सुनले नंग लाल ! अगर इस बार भी तू फेल हो गया तो मुझे अपना

पापा मत कहना



शाम को जब नंग लाल परीक्षा परिणाम ले कर लौटा तो बाप ने कड़कती

आवाज़ में पूछा - कैसा रहा रिजल्ट ?



नंग लाल बोला -

रहने दे रंग लाल ! क्या पड़ा है इन बातों में ...






क्योंकि यहाँ के लोग मरने के लिए आत्म-निर्भर हैं




ऑस्ट्रेलिया में तूफ़ान की मार है

उत्तरी अमेरिका में भयंकर गार है

चीन में बाढ़ का क़हर बरपा है तो

इजिप्त में दमनकारी नरसंहार है


कुल मिला कर सारी दुनिया दुखी है

केवल अपना भारत देश ही सुखी है

क्योंकि यहाँ के लोग मरने के लिए आत्म-निर्भर हैं

ट्रेन से गिर कर मर जायेंगे

नकली शराब से मर जायेंगे

कितने संतोषी लोग !

जहाँ राजा को भी कैद में जाने से गुरेज़ नहीं है

और

घोटालों को भी आदर्श कहने में परहेज़ नहीं है


जय हो !

कल मुम्बई में प्रोग्राम करके रात को सिंगापोर जाना है

इसलिए ज़्यादा कुछ लिखने के लिए समय नहीं है

लेकिन दोस्तों !

मन बहुत खिन्न है

दिल बड़ा उदास है

शायद आप भी हालात देख कर दुखी तो होंगे ही...............


लोग नमक घिसने लगते हैं




रिश्ते जब रिसने लगते हैं

तो परिजन पिसने लगते हैं


मत दिखलाना घाव किसी को

लोग नमक घिसने लगते हैं

hasna mana hai,surati kavi, hasya kavi sammelan, albela khatri, hasya,vyangya,geet,dance,sensex, world cup, bahut khoob, waah waah,haste haste

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर