प्यारे साथियों !
हम सब इन्टरनेट पर सतत सक्रिय रहने के कारण देश और दुनिया के तमाम सरोकारों पर अपनी दृष्टि रखते हैं और हर घटना पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देते रहते हैं . हमारे पास फेसबुक, ट्विटर, ब्लोगस्पोट, वर्डप्रेस इत्यादि अनेक माध्यम हैं जिनका उपयोग हम आम तौर हम मित्रता कायम करने, मनोरंजन करने और स्वयम की वाह वाह अथवा बल्ले बल्ले कराने में ही करते हैं .
प्यारे दोस्तों !
हमारे पास बहुत बड़ी सुविधा है . अगर हम अन्य बातों को दरकिनार कर, सिर्फ़ और सिर्फ़ देश-समाज की विसंगतियों और समस्याओं को मिटाने के लिए प्रयासरत हो जाएँ तो मैं समझता हूँ कि यह एक बड़े आन्दोलन जैसा प्रभावशाली और परिणामदायक हो सकता है .
क्या हम अपने देश, अपने घर-परिवार और अपनी कौम के लिए अपनी कलम को हथियार बना कर एक बड़ी लड़ाई नहीं लड़ सकते ? मुझे तो लगता है कि लड़ सकते हैं और जीत भी सकते हैं .
आपका दिल क्या कहता है ?
जय हिन्द !
अलबेला खत्री
1 comments:
सही कहा !!
Post a Comment