Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

Showing posts with label hindi hasyahungama. Show all posts
Showing posts with label hindi hasyahungama. Show all posts

क्या अदा, क्या जलवे तेरे रचना ! तू तो नहीं मिली पर मेरा काम तो हो गया




 गुमशुदा रचना की तलाश में  अपने मुख्य ब्लॉग पर  कल एक पोस्ट  मैंने 


किसलिए लगाईं थी, यह तो मैं ख़ुद नहीं जानता, लेकिन परिणाम बड़ा अच्छा 

आया, ये मैं जानता हूँ .  जिस ब्लॉग पर रक्तदान जैसे संवेदनात्मक  विषय पर  

पाठकों की संख्या केवल  तीन अंकों में थी,  मेरी रचना  का जादू ऐसा चला  

कि  पाठक संख्या सीधे चार अंकों में पहुँच गयी .


पहले मैं समझता  था कि  लोग ज़्यादातर केवल  जापानी तेल, सेक्स, सविता 


भाभी, जवानी और छाती से छाती मिली जैसी  शब्दावलियाँ  ही बांचते हैं . लेकिन 

आज मुझे एहसास  होगया  कि  यहाँ  मेरी रचना  भी काफी हॉट है . लिहाज़ा  

मैंने निर्णय कर लिया है  कि  मैं भी  अब अपने ब्लॉग पर  फिर से लिखना शुरू  करूँगा 

 .....और अन्य ब्लोग्गर बन्धुओं  की रचनाएं बांच कर उन्हें  लगातार  टिप्पणियां 

भी दूंगा . इससे दो फ़ायदे एक साथ होंगे,  एक तो ये कि  मुझे नई  नई  रचनाओं  

को पढने का अवसर मिलेगा, दूसरा  मैं जिन्हें टिप्पणियां  दूंगा, वे भी  ब्लॉग पर आयेंगे 

मेरी रचना का आनंद लेने के लिए ............

जय हिन्द ! 



अब कल कोई इन पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप मत लगाना

चुनाव जीतने के तुरन्त बाद लोकतन्त्र के दरबार में

अनेक महानुभावों ने

ओथ "ली"
शपथ "ग्रहण की"
या
कसम "खाई "

और ये पुनीत कार्य
सब के सामने सम्पन्न हुआ

कोई चोरी छुपे नहीं
अब कल कोई इन पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप
मत लगाना
_________________अरे यार जिस काम की शुरुआत ही
"लेने"
+ग्रहण करने
+खाने से होती है

उस में खाने पीने की छूट तो होनी ही चाहिए
..हा हा हा हा हा हा हा हा


hasyakavi,hindikavi,albela khatri,poet,kavisammelan,surat,bhrashtachaar,anna













14 को चेन्नई में सजेगा भव्य दरबार राजभाषा हिन्दी का - मैं तो जा रहा हूं...........आप भी चलो !





फिर गया है हिन्दी दिवस !

हिन्दी सप्ताह !

हिन्दी पखवाड़ा !

अर्थात
हिन्दी कवियों के लिए नये सीज़न का श्रीगणेश !


इस बार अपना हिन्दी दिवस अहिन्दी भाषी प्रदेश तमिलनाडु की

राजधानी चेन्नई में मनेगा और धूमधाम से मनेगा - सत्यशीलता

ज्ञानालय चेन्नई द्वारा आयोजित " ठहाकों की एक शाम, राष्ट्र के

नाम " में प्रस्तुति के लिए देश भर के छंटे-छंटाये हास्यकार पहुँच

रहे हैं.............यदि आप चेन्नई में रहते हैं तो ज़रूर आइये, सुनिए

देखिये और आनन्द लीजिये...........

जय हिन्दी - जय हिन्द !


http://mail.google.com/a/hasyahungama.com/?ui=2&ik=a1fe393348&view=att&th=12b021cc8b7d22b3&attid=0.1&disp=inline&realattid=f_gdwvoh24&zw

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive