http://rosydaruwala.blogspot.in/
ये ब्लोगरी भी अजीब चुतियापा है .
यहाँ हर कोई अपनी दिखा कर कहता है मेरी वाली ज्यादा लाल है हा हा हा .......
लेकिन अपनी को लाल बताते हुए वह भूल जाता है कि औरों की भी उतनी
काली नहीं, जित्ती दिखाई दे रही है . अब आपकी आँखों पर काला चश्मा चढ़ा
है द्वेष का इसलिए अगर काली दिखती है तो कोई क्या करे ? केदारनाथ चला
जाये मरने के लिए ?
rosy daruwala नाम की एक विधवा महिला ने आज एक ब्लॉग बनाया जिसका
नाम है i am the great indian hot women और उसने टैग लाइन पर लिखा कि
ये उसकी आध्यात्मिक कविताओं का ब्लॉग है . नि:संदेह उनकी कविता भी hot
और गहरी हैं जो शायद आम दुनियादार पूरी तरह समझ भी न सकें . लेकिन
उसको लेकर भी बखेड़ा हो गया . ब्लॉग के नाम को ले कर लफड़ा हो गया .
शिखा कौशिक नूतन ( इन्होंने कमेन्ट तो इंग्लिश में किया लेकिन इंग्लिश इतनी
भी नहीं कि ब्लोगर का नाम ही सही लिख सके - rosy को rosi लिखा ) ने
भारतीय नारी ब्लॉग पर लिखा -
हिंदी ब्लॉग जगत में ऐसे नाम के ब्लॉग को कभी कोई
स्थान नहीं दिया जा सकता है . भारतीय नारी श्रद्धा का
पात्र है बाजार की वस्तु नहीं .वो आदरणीय है ...मौल में बिकता
सामान नहीं ....वो लक्ष्मी स्वरूपा है सन्नी लियोन नहीं -रोज़ी
जी आप ये नाम बदल दें !
_______हा हा हा ..इनको हर भारतीय नारी लक्ष्मी ही दिखती है,
रम्भा, उर्वशी,मेनका इन्हें परायी लगती हैं व पूनम पाण्डेय और
सनी लियोन में इन्हें भारतीयता ही नहीं दिखती,जबकि दोनों ही
भारत की पैदावार हैं .
हे भगवान अच्छा किया जो आपने मेरी रचना करते समय मुझे
महिला नहीं बनाया वरना मुझे भी ख़ुद की ही रचना लाल दिखती
....हा हा हा
JAI HIND