बहुत ही जटिल समस्या थी.......केस बहुत बिगड़ चुका था ....बहुत
भटके थे हम जयपुर, सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद और मुम्बई...लेकिन
कहीं भी मेरे बड़े भाई साहेब के इलाज का संयोग नहीं बैठा, आखिर
गुड़गाँव के मेदान्ता मेडीसिटी में पद्मभूषण डॉ नरेश त्रेहान के नेतृत्व
में डॉ तुषार, डॉ दीपक कपूर और डॉ रजनीश मल्होत्रा ने सुहृदयतापूर्वक
इस केस को सम्हाला और सफल सर्जरी कर दी............
सर्जरी तो बढ़िया हो गई अब पहले की तरह कोई संक्रमण न हो.......और
भैया पूर्ण स्वस्थ हो कर घर पहुँच जाएँ, यही प्रार्थना प्रभु से कर रहा हूँ
...........इस अवसर पर मैं सभी सुविज्ञ डाक्टरों का तहेदिल से शुक्रिया
अदा करना चाहता हूँ साथ ही अपने ब्लोगर बन्धुओं का भी जिनकी
दुआओं से सब ठीक ठाक संपन्न हो गया । खासकर डॉ टी एस दाराल,
शिवम् मिश्रा, राजीव तनेजा, शाहनवाज़ और बी एस पाबला का मैं
आभारी हूँ जिन्होंने लगातार मेरा हौसला बढ़ाया और मार्गदर्शन भी
किया । एक अजनबी शहर में मैं इन्हीं महानुभावों से सम्पर्क की वजह
से तन्हा और मायूस नहीं था ।
दीपमाला के मालिक और गुड़गाँव के प्रतिष्ठित व्यापारी नरेश अग्रवाल व
उनके मित्र डॉ मुकेश गौर ने जो सम्बल दिया वह सदैव मेरे हृदय पटल
पर अंकित रहेगा । मैं आज आप सभी का हृदय से धन्यवाद करते हुए
मालिक से प्रार्थना करता हूँ कि आप इसी तरह सब का हौसला बढाते रहें........
विनीत
-अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago
10 comments:
अरे अलबेले बड़े भाई आप भी कमाल करते है ....हम लोग भला क्या कर सकते थे जो किया डॉ नरेश त्रेहान और उनकी टीम ने किया है ! हमे तो बस इस बात की तसल्ली है कि भाई साहब अब पहले से स्वस्थ है !
शुभकामनाएं. प्रभु शेष की भी ज़िम्मेदारी लेगा.
भाई साहब के शीघ्र स्वास्थय लाभ की मंगलकामना.
दुआ करूंगा कि भाईसाब जल्द से जल्द स्वस्थ हों.. ब्लोगिंग से एक अघोषित सी दूरी बनी है इसलिए पता नहीं चल पाया कि उनको संक्रमण हो गया था.. खैर अंत भला सो भला..
भाई साहब के स्वास्थ्य के बारे में अच्छी खबर सुना कर आपने बहुत उपकार किया है!
--
ईश्वर की कृपा से भाई साहब अब जल्दी ही ठीक हो जायेंगे!
शुभकामनाएँ भाई साहब के लिए
आप के भाई साहब के बार अच्छी खबर पढ कर अच्छा लगा, अब जल्द ही वो ठीक भी हो जायेगे, हम सब भगवान से उन के स्वस्थ लाभ के लिये प्राथना करते है, हमारी तरफ़ से शुभकामनायें
डॉ. नरेश त्रेहन एस्कार्ट और अपोलो वाले ही हैं फिर काहे इतना चिंतित रहे भैया।
Aapke Bhaee sahab sheeghra swasthya labh karen aur chikitsalay se sheeghr ghar wapis aayen.
अलबेला जी, जब आपने भाई के सफल आपरेशन की खबर मुझे सुनाई थी तो मन बहुत प्रफ्फुलित हो गया था, जैसे ही मैंने यह ख़ुशी अपने परिवार के साथ साझा की तो केवल मैं ही नहीं बल्कि मेरे परिवार ने भी चैन की साँस ली थी.
वैसे डॉ नरेश त्रेहान की तारीफ़ करनी पड़ेगी..... जैसा नाम है वैसा काम भी है.
Post a Comment