Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

वहां छतें ऊँची पर दरवाज़ा नीचा है




फल के आने से वृक्ष झुक जाते हैं, नव वर्षा के समय बादल झुक जाते

हैं और सम्पत्ति के समय सज्जन विनम्र हो जाते हैं - परोपकारियों का

स्वभाव ही ऐसा होता है

-कालिदास



मनुष्य
ख़ाक से पैदा हुआ है, यदि वह ख़ाकसार ( नम्र ) नहीं है

तो वह मनुष्य नहीं है

-अज्ञात महापुरूष



धर्म में पहली चीज़ क्या है ? धर्म में पहली, दूसरी और तीसरी चीज़ -

नहीं, सबकुछ विनम्रता है

-ऑगस्टाइन


नम्रता माने लचीलापन, लचीलेपन में तनने की भी शक्ति है,

जीतने की कला है और शौर्य की पराकाष्ठा है

-विनोबा भावे



अगर हमें स्वर्ग जाना है तो नम्र होना ही पड़ेगा ; क्योंकि वहां

छतें ऊँची पर दरवाज़ा नीचा है

-हैरिक





4 comments:

सुज्ञ September 1, 2010 at 12:40 PM  

सुंदर मननीय सुक्तियां।

आभार, अलबेला जी

Manish aka Manu Majaal September 1, 2010 at 1:33 PM  

चाणक्य मतानुसार तो सरलता और सीधापन भी एक सीमा तक हो तो ही अच्छा. जंगल में सबसे पहले सीधे वृक्षों को ही काटा जाता है, टेढो को कोई नहीं छूता !
खैर सबके अपने अपने अनुभव है, अपनी जगह सभी ठीक है. सूत्र तो सभी विचारणीय है.

राज भाटिय़ा September 1, 2010 at 2:26 PM  

ब्बहुत सुंदर जी.
जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनायें।

हेमन्‍त वैष्‍णव September 3, 2010 at 7:14 AM  

bhdhaiiiiiiiiiii sundr lekh ke pahle bad me janmshtmi ki

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive