Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

वोट दो भाई वोट दो

आज मौका मिला है और सुनहरी मौका मिला है। मेरे भाई इस मौके को हम चूकें नहीं, इस मौके को हम छोड़ें नहीं...बल्कि लपक लें, पकड़ लें और पूरा फायदा उठाएं इस मौके का। क्योंकि आज ही का दिन हमारा है। आज ही हमारा राज है और आज ही के दिन हम राजा हैं। इसलिए आज के दिन हमें राजा की तरह निर्णय लेना है। न तो किसी लालच में आना है और न ही किसी से डरना है। सि़र्फ और सि़र्फ अपने देश का हित सोचना है तथा मां भारती के आंसू पोंछने का प्रयास करना है।
लोग क्या कहते हैं, इस पर ध्यान मत दो। जात वाले, समाज वाले, जानवाले, पहचान वाले, ये वाले, वो वाले सब आएंगे और अपनी-अपनी राय देंगे, लेकिन सभी रायचन्दों को दरकिनार करते हुए सि़र्फ अपने विवेक से काम लेना है। क्योंकि वोट तुम्हारा है, तुम्हारी निजि सम्पाि है और अपनी निजि सम्पाि कभी किसी ऐरे-गैरे को नहीं दी जाती हमेशा उसे दी जाती है जो पात्र हो और सुपात्र हो ताकि वह उस सम्पत्ती का सम्मान कर सके और उसकी रक्षा भी कर सके।
हमारा देश आज संकट के दौर से गु.जर रहा है। हर तरफ़ अफरा-तफरी मची है। छोटे से लेकर बड़े तक व गुमनाम से लेकर मशहूर तकस्न्, सभी जन परेशान हैं क्योंकि पिछले कई सालों से हमारी राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्थायें वैसी नहीं हैं जैसी होनी चाहिए और इसका एक मात्र कारण यह है कि सभी सियासी लोग अपने-अपने स्वार्थ सिद्ध करने में और अपनों के घर भरने में लगे हैं। पूरे प्रबंधन में लूट मची है और जनता असहाय खड़ी देख रही है। कुछ भी नहीं कर पा रही है।
आज......सिर्फ आज का दिन जनता का दिन है इसलिए उठो, और सम्हालो अपने मुल्क़ को। बचालो, अब भी बचालो इस देश को। क्योंकि ये दुर्गति इसलिए नहीं हुई कि अच्छे लोग चुनाव में खड़े नहीं हुए थे, बल्कि इसलिए हुई है कि अच्छा-बुरा का भेद समझने वाले लोगों ने वोट ही नहीं दिया था। अर्थात्‌ अपराधी वो नहीं जिन्होंने गलत लोगों को चुना, अपराधी वो हैं जिन्होंने सही व्यक्ति को नहीं चुना। इसलिए वोट दीजिए, .जरूर दीजिए। बस छोड़नी पड़े तो छोड़ो, ट्रेन छोड़नी पड़े तो छोड़ो, पिकनिक, सिनेमा, किट्टी-विट्टी, सब छोड़ो यहां तक कि आज ऑफिस, दुकान, फैक्ट्री, नौकरी कुछ भी छोड़ना पड़े तो छोड़ो लेकिन वोट डालने का अवसर मत छोड़ो। क्योंकि आज अगर वोट नहीं दिया तो बाद में सि़र्फ हाथ मलते रह जाओगे।
यदि भारत को बचाना है और देश में शान्ति पूर्ण व्यवस्था बनाये रखनी है तो मेरे प्यारे पाठकों, मैं आप से करबद्ध निवेदन करता हूं कि मतदान करने जाओ और इतनी श्रद्धा से जाओ जैसे मंदिर में दर्शन करने जाते हो, इतनी खुशी से जाओ जैसे अपनी शादी में जाते हो और ऐसी मस्ती में जाओ जैसे अपनी प्रेयसी से मिलने जाते हो।
जाओ भाई जाओ, जल्दी जाओ... भ्रष्ट तथा अवांछित तत्वों पर चोट करो और एक साफ सुथरी, मजबूत सरकार के लिए वोट करो।

3 comments:

Changing the life with Data Science April 30, 2009 at 11:29 AM  

आप को मेरा ब्लॉग कैसे मिला?
जहाँ से मिला कृपया उसकी लिंक भेजिए.

Unknown April 30, 2009 at 11:30 AM  

आप को मेरा ब्लॉग कैसे मिला?
जहाँ से मिला कृपया उसकी लिंक भेजिए.

Unknown May 1, 2009 at 12:54 PM  

aapka blog mujhe serch me mila..achha laga..
-albela khatri

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर