हर सीने से आग उठी है
देश की जनता जाग उठी है
अब
भरोसा है अवाम को
हुकूमत अब दिल्ली में ज़ुल्म और ज़ोरों की नहीं रहेगी
बद्ज़ुबान, बदतमीज़, बदमिजाज़ छिछोरों की नहीं रहेगी
अरे.........
तब बापू ने बीड़ा उठाया था
आज अन्ना ने प्रण किया है
तब गोरों की नहीं रही थी और अब चोरों की नहीं रहेगी
जय हिन्द !
BHRASTACHAAR BHAGAAO, DESH BACHAAO |
7 comments:
जय हिंद !!
ऐसा हो जाये तो कुछ बात बने?
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल शुक्रवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
beshak aisa hi hoga..aaaameen
very nice
tusi great
काश ऐसा ही हो.
जन्माष्टमी की शुभकामनायें स्वीकार करें !
Post a Comment