Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

दो नम्बर में रंग गया, इक नम्बर का देश ...सागर में एक शाम शहीदों के नाम




करगिल  में  अपना बलिदान देने वाले बुंदेलखंड के  बहाद्दुर  सुपूत 

कालीचरण तिवारी  के बलिदान दिवस पर  सागर शहर में  पिछले


१२ वर्षों से  एक शानदार  और  भव्य  सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है


जिसमे  फ़िल्म, टी वी और मंच के सितारे अपनी प्रस्तुतियां देकर 


हुतात्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित  करते हैं



सुप्रसिद्ध  साहित्यप्रेमी विद्वान  और राजस्व अधिकारी  सुबचन राम 


के सहयोग से डॉ अंकलेश्वर  दुबे अन्नी व उनके मित्र  इस आयोजन


को बड़े मन और चाव से करते हैं



इस बार  भी यह कार्यक्रम अत्यन्त  सफल रहा . फ़िल्म अभिनेता


सुदेश बेरी, लाफ़्टर  चैम्पियन  हास्यकवि अलबेला खत्री एवं जगदीश


सोलंकी,मदन मोहन समर  इत्यादि  वीर रस के  बड़े कवियों  ने ख़ूब


समां  बाँधा



ऐसे आयोजन  शहर  में देश भक्ति  के माहौल को बनाये रखने में बड़े


कारगर  होते हैं ..मेरी अंतर्मन  से बधाई  सभी आयोजकों को..........


..................जय हिन्द !



घूस सुन्दरी ने यहाँ,  यों फैलाये केश

दो नम्बर में रंग गया, इक नम्बर का देश 
 


सबको पैसा चाहिए, सबको सुविधा भोग


इसीलिए तो घूस का, फैला इतना रोग
 

 


4 comments:

डॉ टी एस दराल November 2, 2011 at 6:52 PM  

सही कहा -देश भक्ति का सन्देश फ़ैलाने में कवियां की बहुत अहं भूमिका रही है ।
बहुत दिनों बाद आपको पढने को मिला ।

Pallavi saxena November 2, 2011 at 7:57 PM  

सुंदर प्रस्तुति एवं सराहनीय कार्य....समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है।

Gyan Darpan November 2, 2011 at 8:43 PM  

शहीद कालीचरण को शत शत नमन
ब्लॉग से कमाई : अनुभव
Matrimonial Service

Asha Joglekar November 3, 2011 at 6:01 AM  

कालीचरण जी को हमारी भी श्रध्दांजली । देश भक्ती के गीत ही तो वीरों में देशप्रेम की भावना भर देते हैं ।

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive