Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

Showing posts with label हास्य कविता. Show all posts
Showing posts with label हास्य कविता. Show all posts

सुअर कोई गन्दगी पर जो जा बैठा तो हंगामा.........

कल रात मुझे एक सपना आया ,सपने में देखा..........


पत्रकार ने पूछा

शरद पवार जी ! आपके चेले कलमाड़ी ने राष्ट्र मण्डल खेलों में घपले करके

बहुत सा पैसा खाया ...आपकी क्या प्रतिक्रिया है इस पर ?



शरद पवार बोले

असल में खाना तो मैं चाहता था, मगर मज़बूरी ये है कि अब मेरा मुँह

कुछ खाने लायक नहीं रहा



पत्रकार बोला

मुँह को छोड़िये, मुँह तो खाने क्या, किसी को दिखाने लायक भी नहीं रहा



शरद पवार उवाच

इसीलिए मैंने कलमाड़ी को आँख मार कर कह दिया कि बेटा ..तू खाले

और हमारे लिए रख ले...........कलमाड़ी पर मैं भरोसा इसलिए करता हूँ

क्योंकि ये होशियार आदमी है करता ज़्यादा है बोलता कम है, खाता

ज़्यादा है, ढोलता कम है । अब ये अन्ना फन्ना लगे हैं ढोल बजाने.......

बजाते रहें....मैंने तो एक कविता लिखी है । कहो तो सुनाऊं ?


पत्रकार -

कविता और आप ?



शरद पवार -

अब कवि के सपनों में आया हूँ तो कविता तो करनी ही पड़ेगी न !

सुनो-


सुअर कोई गन्दगी पर जो जा बैठा तो हंगामा

कोई
कुत्ता जो इक हड्डी चबा बैठा तो हंगामा

किये
हैं और भी लोगों ने जम कर ख़ूब घोटाले

मग
कलमाड़ी थोड़ा धन कमा बैठा तो हंगामा


laughter champion albela khatri,hasya,kavi,sammelan,poet,surat,indian,kalmadi,sharad,cwg,hasya










एक ब्लोगर दूसरे ब्लोगर के व्यावसायिक हित में इस प्रकार भी काम आ कर उसे लाभ पहुंचा सकता है

चार दिन पहले ब्लोगर मित्र कविवर योगेन्द्र मौदगिल का फोन आया

"भाई ! मैं 23 तारीख को अहमदाबाद रहा हूँ" ऐसा उन्होंने बताया


उनका देना बैंक के कवि-सम्मेलन में शाम को काव्यपाठ था

संयोग से उसी रात वहां एक और कवि-सम्मेलन विराट था


योगेन्द्रजी तो थे गुजरात के मेहमान

और मेरी थी आयोजकों से पहचान


सो मैंने तुरन्त उन्हें दूसरे प्रोग्राम में भी आमन्त्रित करवा दिया

सम्मान भी करा दिया और भरपूर मान-धन भी दिलवा दिया


कविवर मौदगिलजी की एक दिन में दो बार चांदी हो गई

टाइमपास का टाइम पास और कमाई की कमाई हो गई



इससे पहले मैं जब दिल्ली में था तो उन्होंने मेरा लाभ कराया था

पानीपत के कवि-सम्मेलन में बुलवा कर लिफाफा दिलवाया था


मैंने उन्हें भिलाई और उन्होंने मुझे भिवानी बुलवाया था

यानी एक ब्लोगर ने दूजे ब्लोगर को फ़ायदा पहुँचाया था


सिलसिला ये बहुत दिनों से चला रहा है

इसमें हम दोनों को बराबर मज़ा रहा है



मेरा बस इतना कहना है

कि हमें मिलकर रहना है


वाह वाही और टिप्पणियों के साथ साथ

हम यों मिलाएं आपस में हितकारी हाथ


कि इकदूजे के लिए व्यावहारिक काम भी आयें

एक के हाथों दूजे के घर नाम संग दाम भी आयें


Albela Khatri, Online Talent Serach, Hindi Kavi



albela khatri, hasyakavi,gujarat,surat,kavi sammelan,poet,india,comedy,bollywood

समीरलालजी, शास्त्री जी, और पाबला जी ! अरुणा कपूर जी के लिए आपकी बधाई नहीं आई अब तक .....




बन्धुवर समीरलाल जी ! एवं सभी ब्लोगर साथियो !

डॉ अरुणा कपूर जी ने www.albelakhatri.com की पहली स्पर्धा

मोहब्बत के शे' भेज कर जीत ली है, लेकिन अभी तक आप सब

मित्रों की बधाई की टिप्पणियां नहीं आयीं, मुझे लगता है ऐसी

स्पर्धाओं को बल देने के लिए विजेताओं को बधाई मिलनी चाहिए


तो आओं, दो बधाई !


urmila urmi, surat, hasyakavi,albelakhatri.com,mohabbat,dr aruna kapoor












Albela Khatri, Online Talent Serach, Hindi Kavi

झूम झूम उठे नागपुर के काव्यप्रेमी हिन्दी कविताओं पर




गज़ब का माहौल था भाई ..............

गज़ब का हंगामा था.........

अनेक मन्त्री, विधायक और उच्चाधिकारी जन लगातार ठहाके

लगा रहे थे और तालियाँ बजा बजा कर कवियों को दाद दे रहे



कुल मिला कर मज़ा आ गया नागपुर में प्रोग्राम करके । आप

लोग भी जब वहां का वीडियो देखोगे तो झूम उठोगे...........बहुत

जल्दी उपलब्ध करवाऊंगा ।


अरे हाँ !

आप अभी तक यदि विचार ही कर रहे हैं तो मेरा अनुरोध है कि

विचार बाद में कर लेना पहले आपने आप को पंजीकृत करलें

http://www.albelakhatri.com/ पर


hindi kavita,kavi, albelakhatri.com,poetry,blogger, cg,delhi,free,nude,gujarat, hungama

लगता है तुम्हारे टूथपेस्ट में सचमुच नमक है




मेरे
देश के नालायक नेताओ !

तुम किसी काम के नहीं हो...........


महंगाई डायन तुम्हें खाती नहीं है

गरमी से भी जान जाती नहीं है

रेल हादसे तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं पाते

नक्सलवादी भी एक बाल उखाड़ नहीं पाते

बाढ़ का पानी तुम्हारे घर में आता नहीं है

स्वाइन फ्लू का भी तुम से नाता नहीं है

प्रजा रो रही है पर तुम्हारी आँखें नम नहीं हैं

क्योंकि इन हालात का तुम्हें कोई ग़म नहीं है

तुम्हारे चेहरे पे लावण्य और दान्तों में चमक है

लगता है तुम्हारे टूथपेस्ट में सचमुच नमक है















www.albelakhatri.com

अब तो ब्लोगिंग में मज़ा आने लगा है




सुबह जोगिंग में मज़ा आने लगा है

शब को लोगिंग में मज़ा आने लगा है


चिपके हैं संगणक से लड़के-लड़कियां

जिनको चैटिंग में मज़ा आने लगा है


फेसबुक हो, ऑर्कुट हो या मैसेन्जर

सब पे सर्फ़िंग का मज़ा आने लगा है


जब से टिप्पणियां कुछेक मिलने लगी हैं

मुझको पोस्टिंग का मज़ा आने लगा है


है नामुमकिन यारो इस को छोड़ना

अब तो ब्लोगिंग में मज़ा आने लगा है


hindi kavita,hasyakavi,kavi sammelan, albela khatri, poetry,sahitya, bloggers, comedy, laughter, star,sony,zee,swarnim gujarat

















www.albelakhatri.com

एक किस्सा ऐसा भी............

एक विधवा के चार बच्चे

एक विधुर के चार बच्चे

दोनों ने आपस में शादी कर ली

फ़िर हो गए चार बच्चे

कुल बारह बच्चे

बहुत अच्छे

एक दिन पत्नी ने पति को फोन किया

ऐ जी सुनते हो ..........

जल्दी से घर पे आओ

घर को गृहयुद्ध से बचाओ

क्योंकि आप वहाँ

ऑफिस में कलम घसीट रहे हैं

और यहाँ

तुम्हारे बच्चे और मेरे बच्चे मिलकर

हमारे बच्चों को पीट रहे हैं _______हा हा हा हा हा हा हा

बैंक के आस -पास ही दिखता हूँ ...............

मैं गीतकार हूँ

गीत लिखता हूँ

महंगा लिखता हूँ

सस्ता बिकता हूँ

लेकिन जब कोई चेक मिल जाता है

तो जब तक वो कैश हो पाता है

बैंक के आस-पास ही दिखता हूँ



_________है शानदार पंक्तियाँ ........

_________पर मेरी नहीं वीनू महेन्द्र की हैं ....हा हा हा हा हा हा

अमेरिका के जीजा बन जाओगे ......................

नरेन्द्र मोदीजी,
आख़िर कब तक
आप यू.एस. का वीज़ा नहीं पाओगे ?
वीज़ा नहीं पाओगे तो यू. एस. कैसे जाओगे ?
अरे मेरी बात मान लो
आनन्द उठाओगे
__________मोनिका लेविंस्की से शादी कर लो
__________वीज़ा क्या
__________अमेरिका के जीजा बन जाओगे ___हा हा हा हा

जहाँ फुल कप मिले न चाय ................

चाहे बरसे नोट ही, चाहे डॉलर आय

लेकिन वहां जाइए, जहाँ फुल कप मिले चाय


________हा हा हा हा हा हा हा ________

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive