अब तक की सबसे लम्बी और सार्थक "हिन्दी ब्लोगर्स मीट" क्षमा करें,
हिन्दी चिट्ठाकार संगोष्ठी हाल ही सम्पन्न हुई जिसमे अनेक बड़े और
कड़े निर्णय लिए गये, समयाभाव के कारण ये समाचार आप तक देर
से पहुँच रहा है ।
गत 26 दिसम्बर 2010 की शाम सूरत में आरम्भ हुई इस अद्भुत
चिट्ठाकार संगोष्ठी का पहला व दूसरा सत्र सूरत में, तीसरा सत्र दादरा
नगर हवेली की राजधानी सेलवास में, चौथा सत्र केमिकल सिटी वापी
में, पांचवां सत्र दिल्ली में, छठा सत्र पानीपत में, सातवाँ सत्र सोनीपत में
और आठवां व अन्तिम सत्र 2 जनवरी 2011 को सांपला में सम्पन्न हुआ ।
विस्तृत और मज़ेदार, लज्ज़तदार रपट के लिए कृपया प्रतीक्षा करें क्योंकि
इस समय मैं अखिल भारतीय तेरा पन्थ महिला मण्डल द्वारा कन्या भ्रूण
हत्या के विरोध में चलाये जा रहे विराट अभियान के लिए नृत्य नाटिका
लिखने में व्यस्त हूँ ।
तो जल्द ही मिलते हैं एक हाहाकारी रिपोर्ट के साथ.............
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
7 comments:
प्रलयंकारी रिपोर्ट का इंतजार है।
रपट जल्दी लगाइएगा!
रिपोर्ट का इंतजार है।
बेसब्री से इंतजार है
प्रणाम
...न्रुत्य-नाटिका लेखन के लिए शुभ-कामनाएं...रिपोर्ट के आगमन का इंतजार!
इंतज़ार ही तो है बड़े भाई !
मान्यवर 9 जनवरी को खटीमा में बी ब्लॉगर मीट सम्पन्न हुई थी!
Post a Comment