हिन्दी में हास्य व्यंग्य लिखने वालों के लिए एक खुशखबर है कि
समीरलाल, शेफाली पाण्डे, राजीव तनेजा, अविनाश वाचस्पति
और सतीश पंचम समेत समस्त हिन्दी ब्लोगर्स को गुंजन
म्यूजिक कम्पनी ने खुला निमन्त्रण दिया है कि वे उसके वीडियो
अल्बम और टी वी धारावाहिक के लिए लिखें।
www.albelakhatri.com के सतत प्रयासों से उक्त कम्पनी
एक-एक घंटे के 20 हास्य वीडियो अल्बम बनाने के लिए
तैयार हो गई है जिसके लेखन का जिम्मा ब्लोगर्स के भरोसे
अलबेला खत्री ने उठा लिया है ।
हुआ यों कि समीरलाल, राजीव तनेजा,सतीश पंचम इत्यादि
मित्रों ने कुछ हास्य आलेख भिजवाये थे जो कि "लाफ्टर के
फटके " का शेड्यूल समाप्त हो जाने के कारण काम नहीं आ
सके तब मैंने गुंजन म्यूजिक कम्पनी से बात की, आलेख
दिखाए, रूप रेखा समझाई और भरोसा दिलाया कि हिन्दी ब्लॉग
जगत में एक से बढ़कर एक कलम के धनी बैठे हैं जो कि खूब
उम्दा हास्य कार्यक्रम लिख सकते हैं तो कम्पनी के सी एम डी
श्री जसवंत जी तैयार हो गये और एक एक घंटे के एल्बम की
रूप रेखा बन गई ।
शेष फिर.............अभी जल्दी में हूँ............
-अलबेला खत्री
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
23 comments:
मुबारक हो जी
इन सभी मित्रों को बधाइयाँ
गुरुदेव इस सूची में अपन का नाम कैसे जुड़ेगा
हा हा हा
बधाई हो आप सबों को !!
बन्धुवर गिरीश जी !
सदैव स्वागत है आपका ..........
न केवल आपका अपितु हिन्दी में हास्य नाटक व नाटिका लिखने वाले समस्त लेखकों से मेरा कर बद्ध निवेदन है कि वे लिखें और इस सुविधा का लाभ उठायें
नाम के साथ - साथ मानधन भी उचित परिमाण में प्राप्त होगा
सभी का स्वागत है . शर्त केवल इतनी है कि लेखक बन्धु www.albelakhatri.com पर रजिस्टर हों .
-अलबेला
मुबारक हो आप सभी को...
बहुत अच्छा प्रयास!!! सभी को बधाई!!
वाह जी क्या खबर लाये हैं आप भी
जय हो प्रभु,
बधाई हो।
अरे वाह!...हमरा नाम भी इसमें सलेक्ट हो गया :-)
वाह आप तो अलबेली खबर लाये हैं।
Aap sabko badhai.. Shukriya Albela ji
और भेजते हैं जी. :) उत्साह मिला/
ये होली का हंगामा तो नहीं
साइन इन करने आना हमें होगा ?
वाह, यह तो बिना परीक्षा में बैठे
उत्तीर्ण होने और मेरिट में आने
की खबर है।
सहसा विश्वास नहीं होता
पर आप पर शक भी नहीं होता
विश्वास शक पर भारी हो गया
अविनाश अलबेला का आभारी हो गया।
अब देखते हैं व्यंग्य कितना भारी होता है
पाठकों को लुभाता है
कितना हंसाता है
होली पर गरमाता है
रंग उबलता जाता है
अथवा अपनी तल्खी में
तिलमिलवाता है।
कमाल है। इधर मैं राखी सावंत और हिटलर के मिलन वाली स्क्रिप्ट लिख रहा था उधर ये न्यूज आपने फ्लैश कर दी।
बढिया है....
दिल तो बच्चा है जी, सब का चच्चा है जी.....डर लगता है कपडे भिगोने में जी......
सुना है पानी बचाओ अभियान मेरे मुहल्ले से ही शुरू हो रहा है :)
धन्यवाद अलबेला जी।
बहुत बहुत बधाई... सुपरहिट रहेगा।
आपके श्रम की सराहना करता हूँ!
tabeeyat kharaab thee...fir bhi blogvani khole bina dil nahi maanta...aur kholte hee apna naam dikha to aanaand aa gaya ....
बधाई हो आप सबों को !!
सभी को बधाई!
Badhayee sweekar karen!
इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
इस बार.. ऐसा रंग लगाना...
(और आज पहली बार ब्लॉग पर बुला रहा हूँ.. शायद आपकी भी टांग खींची हो मैंने होली में..)
होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...
bahut bahut badhai holi ki shubhkamna sahit!
bahut bahut badhai holi ki shubhkamna sahit.
Post a Comment