Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

समीरलाल, शेफाली पाण्डे, राजीव तनेजा, अविनाश वाचस्पति और सतीश पंचम को गुंजन म्यूजिक कम्पनी का खुला निमन्त्रण

हिन्दी में हास्य व्यंग्य लिखने वालों के लिए एक खुशखबर है कि

समीरलाल, शेफाली पाण्डे, राजीव तनेजा, अविनाश वाचस्पति

और सतीश पंचम समेत समस्त हिन्दी ब्लोगर्स को गुंजन

म्यूजिक कम्पनी ने खुला निमन्त्रण दिया है कि वे उसके वीडियो

अल्बम और टी वी धारावाहिक के लिए लिखें।



www.albelakhatri.com के सतत प्रयासों से उक्त कम्पनी

एक-एक घंटे के 20 हास्य वीडियो अल्बम बनाने के लिए

तैयार हो गई है जिसके लेखन का जिम्मा ब्लोगर्स के भरोसे

अलबेला खत्री ने उठा लिया है ।



हुआ यों कि समीरलाल, राजीव तनेजा,सतीश पंचम इत्यादि

मित्रों ने कुछ हास्य आलेख भिजवाये थे जो कि "लाफ्टर के

फटके " का शेड्यूल समाप्त हो जाने के कारण काम नहीं आ

सके तब मैंने गुंजन म्यूजिक कम्पनी से बात की, आलेख

दिखाए, रूप रेखा समझाई और भरोसा दिलाया कि हिन्दी ब्लॉग

जगत में एक से बढ़कर एक कलम के धनी बैठे हैं जो कि खूब

उम्दा हास्य कार्यक्रम लिख सकते हैं तो कम्पनी के सी एम डी

श्री जसवंत जी तैयार हो गये और एक एक घंटे के एल्बम की

रूप रेखा बन गई ।


शेष फिर.............अभी जल्दी में हूँ............

-अलबेला खत्री













www.albelakhatri.com


23 comments:

Yashwant Mehta "Yash" February 22, 2010 at 12:18 AM  

मुबारक हो जी

गिरीश बिल्लोरे मुकुल पॉडकास्टर February 22, 2010 at 12:27 AM  

इन सभी मित्रों को बधाइयाँ
गुरुदेव इस सूची में अपन का नाम कैसे जुड़ेगा
हा हा हा

संगीता पुरी February 22, 2010 at 12:31 AM  

बधाई हो आप सबों को !!

Unknown February 22, 2010 at 12:39 AM  

बन्धुवर गिरीश जी !
सदैव स्वागत है आपका ..........

न केवल आपका अपितु हिन्दी में हास्य नाटक व नाटिका लिखने वाले समस्त लेखकों से मेरा कर बद्ध निवेदन है कि वे लिखें और इस सुविधा का लाभ उठायें

नाम के साथ - साथ मानधन भी उचित परिमाण में प्राप्त होगा

सभी का स्वागत है . शर्त केवल इतनी है कि लेखक बन्धु www.albelakhatri.com पर रजिस्टर हों .

-अलबेला

gyaneshwaari singh February 22, 2010 at 12:42 AM  

मुबारक हो आप सभी को...

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" February 22, 2010 at 2:53 AM  

बहुत अच्छा प्रयास!!! सभी को बधाई!!

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून February 22, 2010 at 6:06 AM  

वाह जी क्या खबर लाये हैं आप भी

ब्लॉ.ललित शर्मा February 22, 2010 at 6:10 AM  

जय हो प्रभु,
बधाई हो।

राजीव तनेजा February 22, 2010 at 6:59 AM  

अरे वाह!...हमरा नाम भी इसमें सलेक्ट हो गया :-)

विवेक रस्तोगी February 22, 2010 at 7:30 AM  

वाह आप तो अलबेली खबर लाये हैं।

दीपक 'मशाल' February 22, 2010 at 7:31 AM  

Aap sabko badhai.. Shukriya Albela ji

Udan Tashtari February 22, 2010 at 8:39 AM  

और भेजते हैं जी. :) उत्साह मिला/

अविनाश वाचस्पति February 22, 2010 at 9:18 AM  

ये होली का हंगामा तो नहीं
साइन इन करने आना हमें होगा ?
वाह, यह तो बिना परीक्षा में बैठे
उत्‍तीर्ण होने और मेरिट में आने
की खबर है।
सहसा विश्‍वास नहीं होता
पर आप पर शक भी नहीं होता
विश्‍वास शक पर भारी हो गया
अविनाश अलबेला का आभारी हो गया।

अब देखते हैं व्‍यंग्‍य कितना भारी होता है
पाठकों को लुभाता है
कितना हंसाता है
होली पर गरमाता है
रंग उबलता जाता है
अथवा अपनी तल्‍खी में
तिलमिलवाता है।

सतीश पंचम February 22, 2010 at 10:26 AM  

कमाल है। इधर मैं राखी सावंत और हिटलर के मिलन वाली स्क्रिप्ट लिख रहा था उधर ये न्यूज आपने फ्लैश कर दी।

बढिया है....

दिल तो बच्चा है जी, सब का चच्चा है जी.....डर लगता है कपडे भिगोने में जी......

सुना है पानी बचाओ अभियान मेरे मुहल्ले से ही शुरू हो रहा है :)

धन्यवाद अलबेला जी।

NALINI TEWARI RAJPUT February 22, 2010 at 10:50 AM  

बहुत बहुत बधाई... सुपरहिट रहेगा।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' February 22, 2010 at 6:49 PM  

आपके श्रम की सराहना करता हूँ!

शेफाली पाण्डे February 22, 2010 at 7:32 PM  

tabeeyat kharaab thee...fir bhi blogvani khole bina dil nahi maanta...aur kholte hee apna naam dikha to aanaand aa gaya ....

Gyan Darpan February 22, 2010 at 8:12 PM  

बधाई हो आप सबों को !!

मनोरमा February 22, 2010 at 11:44 PM  

सभी को बधाई!

shama February 23, 2010 at 3:48 PM  

Badhayee sweekar karen!

दीपक 'मशाल' February 28, 2010 at 10:02 AM  

इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
इस बार.. ऐसा रंग लगाना...
(और आज पहली बार ब्लॉग पर बुला रहा हूँ.. शायद आपकी भी टांग खींची हो मैंने होली में..)

होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...

Dr. kavita 'kiran' (poetess) March 5, 2010 at 12:58 PM  

bahut bahut badhai holi ki shubhkamna sahit!

Dr. kavita 'kiran' (poetess) March 5, 2010 at 1:50 PM  

bahut bahut badhai holi ki shubhkamna sahit.

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive