यों तो अभी हाल ही बहुत कवि-सम्मेलन किये और लम्बी-लम्बी
यात्राओं में व्यस्त रहा लेकिन योगेन्द्र मौदगिल के संयोजन में
पहली बार कविता पढने का अनुभव अत्यंत सुखद रहा ।
भिवानी के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान टैक्नोलोजिकल इंस्टीटयूट
ऑफ़ टेक्सटाइल एंड साइन्सेज़ के युवा महोत्सव में एक रंगारंग
हास्य कवि-सम्मेलन हुआ जिसमे योगेन्द्र मौदगिल के अलावा
अलबेला खत्री, डॉ विष्णु सक्सेना, कविता किरण, अशोक कुमार
बत्रा व अशोक कुमार शर्मा इत्यादि ने प्रस्तुति दी जिसे हज़ारों
छात्र -छात्राओं ने खूब पसन्द किया ।
असल मज़ा तो मुझे योगेन्द्र जी से मुलाकात का आया ......बड़े
प्यारे इन्सान हैं और अच्छे कवि के साथ साथ अच्छे पर्फोर्मर
भी हैं । खूब सारी बातें और गप्पबाज़ी हुई . यानी आनन्द आया
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
7 comments:
हमने भी घणा ही मजा आया।
और थोड़ा घणा मजा म्हारे लिए भी
बचा के रखणा पुरा ही हजम मत कर लेणा भाईजी:)
सच मे बहुत ही प्यारे इंसान हैं योगेन्द्र जी और उतने ही अच्छे पर्फ़ामर भी।हमे भी मिलने का सौभाग्य मिला है उनसे लेकिन मुलाकात काफ़ी छोटी रही।उम्मीद है उनसे और आपसे भी फ़िर से मुलाकात होगी इस बार थोडी लम्बी।वैसे आप भी कम अच्छे पर्फ़ामर नही भाईजी,और हां इंसान भी आप भी अच्छे ही हैं।हा हा हा हा हा।
हमें भी आपकी पोस्ट पढ़कर मजा आया!
यानी आनन्द आया!!!
"RAM"
Chita na karo abhai g aek baar mazaa aaya to ab aata hi rahega. 25 ko time par pahunch jana....
बढ़िया है...मौज मजा चलता रहना चाहिये!
जाँ कर अच्छा लगा कि आप मौदगिल जी के साथ थे...उनसे तो मैं भी मिल चूका हूँ...अब आपसे मिलने की तमन्ना है ...
Post a Comment