Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

मज़ा आया योगेन्द्र मौदगिल के साथ भिवानी में .......





यों तो अभी हाल ही बहुत कवि-सम्मेलन किये और लम्बी-लम्बी

यात्राओं में व्यस्त रहा लेकिन योगेन्द्र मौदगिल के संयोजन में

पहली बार कविता पढने का अनुभव अत्यंत सुखद रहा


भिवानी के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान टैक्नोलोजिकल इंस्टीटयूट

ऑफ़ टेक्सटाइल एंड साइन्सेज़ के युवा महोत्सव में एक रंगारंग

हास्य कवि-सम्मेलन हुआ जिसमे योगेन्द्र मौदगिल के अलावा

अलबेला खत्री, डॉ विष्णु सक्सेना, कविता किरण, अशोक कुमार

बत्रा अशोक कुमार शर्मा इत्यादि ने प्रस्तुति दी जिसे हज़ारों

छात्र -छात्राओं ने खूब पसन्द किया


असल मज़ा तो मुझे योगेन्द्र जी से मुलाकात का आया ......बड़े

प्यारे इन्सान हैं और अच्छे कवि के साथ साथ अच्छे पर्फोर्मर

भी हैं खूब सारी बातें और गप्पबाज़ी हुई . यानी आनन्द आया























www.albelakhatri.com

7 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा March 19, 2010 at 10:35 AM  

हमने भी घणा ही मजा आया।
और थोड़ा घणा मजा म्हारे लिए भी
बचा के रखणा पुरा ही हजम मत कर लेणा भाईजी:)

Anil Pusadkar March 19, 2010 at 10:54 AM  

सच मे बहुत ही प्यारे इंसान हैं योगेन्द्र जी और उतने ही अच्छे पर्फ़ामर भी।हमे भी मिलने का सौभाग्य मिला है उनसे लेकिन मुलाकात काफ़ी छोटी रही।उम्मीद है उनसे और आपसे भी फ़िर से मुलाकात होगी इस बार थोडी लम्बी।वैसे आप भी कम अच्छे पर्फ़ामर नही भाईजी,और हां इंसान भी आप भी अच्छे ही हैं।हा हा हा हा हा।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' March 19, 2010 at 1:39 PM  

हमें भी आपकी पोस्ट पढ़कर मजा आया!

Gautam RK March 19, 2010 at 4:25 PM  

यानी आनन्द आया!!!




"RAM"

योगेन्द्र मौदगिल March 19, 2010 at 8:25 PM  

Chita na karo abhai g aek baar mazaa aaya to ab aata hi rahega. 25 ko time par pahunch jana....

Udan Tashtari March 20, 2010 at 7:19 AM  

बढ़िया है...मौज मजा चलता रहना चाहिये!

राजीव तनेजा March 20, 2010 at 7:42 AM  

जाँ कर अच्छा लगा कि आप मौदगिल जी के साथ थे...उनसे तो मैं भी मिल चूका हूँ...अब आपसे मिलने की तमन्ना है ...

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive