अपने समीर लाल जी सुबह सुबह 'सेहत बनाओ' अभियान के तहत
गार्डन में टहल रहे थे कि अचानक एक कबूतर ने उड़ते उड़ते ही उन
पर "गुड मोर्निंग" कर दी जिससे उनकी कमीज़ भी खराब हो गई और
मूड भी किरकिरा हो गया । गुस्से में कबूतर को डांटते हुए समीर जी
ने कहा - " क्यों बे बदतमीज़ ! चड्डी नहीं पहनता क्या ? "
कबूतर भी शायद जबलपुर से ही कनाडा गया हुआ था, हँसता हुआ
बोला - " चड्डी पहन के आप करते होंगे हुजुर, मैं तो चड्डी उतार के
करता हूँ.....इस बात पर तो समीर लाल जी की भी हँसी छूट गई ।
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago






11 comments:
Ha ha ha... Very Funny Sir...
"RAM"
कबूतर तो बड़ी चीज है भाई ...यहाँ तो आजकल चिड़िया ही अड़ी दे जाती है...हंसने के सिवाय रास्ता ही नहीं बचता...
मस्त रहा!
हा हा हा हा हा
जय हो
muskurate rahoooooo!!
कबूतर तो बड़ी चीज है भाई ...यहाँ तो आजकल चिड़िया ही अड़ी दे जाती है...हंसने के सिवाय रास्ता ही नहीं बचता...
.........खैर अब नहीं मिलेगी चिड़िया....
विश्व गौरैया दिवस-- गौरैया...तुम मत आना....
लड्डू बोलता है.....
http://laddoospeaks.blogspot.com
हा-हा-हा समीर जी की जय !
वाह वाह! शानदार और मज़ेदार लगा!
बहुत खूब live प्रसारण चल रहा है लगता है
समीर जी की भी टिप्पणी आ गयी
मजेदार
:-)
शानदार और मज़ेदार :):)
समीर जी आजकल बज्ज को बहुत बज्जा रहे है तो हमने भी आज इस पोस्ट का लिंक बज्ज पर ठेल दिया .......
Post a Comment