प्यारे मित्रो !
ओपन बुक्स ऑनलाइन द्वारा आयोजित "चित्र से काव्य तक
प्रतियोगिता 15" में मेरी रचना को प्रथम पुरस्कार मिला है .
यह ख़ुशी मैं आपके साथ बांटना चाहता हूँ . इसलिए आपको
बताना चाहता हूँ कि प्रतियोगिता में एक बालिका का खूबसूरत
चित्र दिया गया था जिस पर प्रतिभागियों द्वारा केवल भारतीय
छन्द में ही कविता रचनी थी . मैंने उसमे तीन प्रविष्टियाँ दाखिल
की थीं जिनमे से एक को पुरस्कृत किया गया है . यह प्रतियोगिता
अद्भुत थी और अभिनव भी....... विस्तार से जानने के लिए
यह पोस्ट पढ़ें :
http://www.openbooksonline.com/group/pop/forum/topics/5170231:Topic:240001
5 comments:
बहुत बहुत बधाई अलबेला जी .
बहुत सुन्दर लिखा है आपने .
कृपया विषय को सुधार लें --चित्र से काव्य तक .
धन्यवाद डॉ टी एस दराल साहेब, आपकी सराहना के लिए भी और त्रुटि की ओर ध्यान दिलाने के लिए भी.......
अब सुधार कर दिया गया है
सादर
badhai ho ji....
kunwar ji,
जय हो अलबेला भाई । बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपको
तू तो है सचमुच में अलबेला ,हज़ारों में अकेला ..
बहुत सारी बधाई
Post a Comment