आज बहुत दिनों बाद नेट खोला है और अपने ब्लोगर मित्रों से मुखातिब
होने का अवसर मिला है लेकिन अभी भी पूरी तरह से समय इतना
अनुकूल नहीं है कि कुछ ख़ास लिख सकूँ, बस...............ये कहने के लिए
बैठा हूँ कि मेरे बड़े भैया कि बाईपास सर्जरी सफल रही और अब वे
अस्पताल से घर आ गये हैं इसलिए मैं भी अब घर और अस्पताल से मुक्त
हो कर अपने कार्यक्रमों की ओर ध्यान देने की स्थिति में आ गया हूँ ।
बहरहाल इतना ज़रूर कहूँगा कि लखनऊ प्रवास के दौरान अन्य जो मान-
सम्मान मिला, वह तो रूटीन वर्क था लेकिन श्री रवीन्द्र प्रभात व श्री जाकिर
अली रजनीश के प्रयास व संयोजन में लखनऊ ब्लोगर्स असोसिएशन की
जो महफ़िल जमी और मुझे जिस प्रकार का स्नेह और आशीर्वाद मिला,
वह मैं कभी नहीं भूल सकता ।
सम्वाद डोट कॉम व परिकल्पना के बैनर तले चिट्ठाकार हास्य रत्न
पुरस्कार भी मुझे प्रदान किया गया । मैं इसके लिए भी कृतज्ञ हूँ । परन्तु
सर्वाधिक ऋणी हूँ मैं उन महिला ब्लोगर्स का जिन्होंने अपनी उपस्थिति
से बैठक में चार चाँद लगा दीये................ आदरणीय सर्वसुश्री मीनू खरे,
सुशीला पुरी, अलका मिश्रा, डॉ अनीता समेत कुल 6 ( दो नाम याद कर
रहा हूँ ) महिलाओं की उपस्थिति ने ये तो प्रमाणित कर दिया कि भले ही
मुझे बार- बार नारी विरोधी कहा गया हो, लेकिन मैं नारी विरोधी हूँ नहीं ।
कहने को बहुत कुछ है ............लेकिन लाचारीवश अभी इतना ही................
बहुत जल्दी कुछ विशेष पोस्ट के साथ हाज़िर हो कर आपका मनोरंजन करूँगा
तब तक के लिए जय हिन्दी - जय हिन्द !
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
11 comments:
भैया को स्वास्थ्य लाभ अतिशीघ्र हो
यही मेरी ईश्वर से कामना है।
"बड़े भैया कि बाईपास सर्जरी सफल रही और अब वे अस्पताल से घर आ गये हैं"
हमारी कामना है कि वे शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्यलाभ प्राप्त करें।
आपने अपना हाल खबर सुनाया... भाई की सेवा की... लखनऊ में सफल उपस्थिति की.. यह सब जान कर अच्छा लगा
बड़े भाई की सेहत की दुआ करते हैं
लखनऊ में आपसे मुलाक़ात न हो पाने का मलाल है. आज कुछ नया भी सोचा है आईये मेरे ब्लॉग पर पता चलेगा
भैया कों जल्द स्वास्थ्यलाभ की शुभकामनाएं !
अल्लाह भाई साहब को सहतयाब करे, सच में
इधर आपकी कमी बहुत खल रही थी, नारी विरोधी आपको गलत समझा जाता है जो आपको पहले से पढ रहे हैं वही आपको ठीक से समझ सकते हैं, मुझे फखर है मैं ब्लागिंग के अपने शुरू के दिनों से पढता रहा हूँ, आपको प्रेरक तो कह ही चुका,
अगली पोस्ट का बेहद इन्तजार रहेगा
सारी बातें जानकर सुखद अनुभूति हुई !!
आईये... दो कदम हमारे साथ भी चलिए. आपको भी अच्छा लगेगा. तो चलिए न....
भाई साहब के शीघ्र स्वास्थयलाभ की कामना करते हैं...
रही बात सम्मान की तो, उसके तो आप हकदार हैं ही...
आपके बड़े भैया के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएँ ! आप चिंता न करें थोड़ा सा आराम फरमाएंगे घर पर आपके बड़े भैया तो बिल्कुल तंदरुस्त हो जायेंगे!
भाई साहब के स्वस्थ होने और आपको पुरस्कार मिलने की बहुत-बहुत बधाई
Post a Comment