Posted by
Unknown
Wednesday, May 22, 2013
सज़ा हम दे नहीं सकते, हमें तो प्यार आता है
ये मौसम अपने ही जीवन में बारम्बार आता है
हमें कुछ फ़र्क लगता ही नहीं अपनों में-गैरों में
हमें दिखता है दुश्मन भी गोया दिलदार आता है
-अलबेला खत्री
Posted by
Unknown
Tuesday, May 21, 2013
 |
बहुत हो चुका बंटाधार, अब देश बचाना ही होगा, नरेन्द्र भाई मोदी को अब दिल्ली जाना ही होगा
|
Posted by
Unknown
Monday, May 20, 2013
 |
अब तो सारी दुनिया ने माना, हिन्दुस्तान है मोदी का दीवाना - हास्य कवि अलबेला खत्री |
Posted by
Unknown
कहते हैं प्रातः काल में देखा हुआ सपना सिर्फ़ सपना नहीं बल्कि
भविष्य
में आने वाला सच होता है . यदि यह बात सही है, तब तो
हिन्दुस्तान के लिए
बहुत ही शुभ समाचार है मेरे पास ............
सवासौ करोड़ भारतीयों को आज
एडवांस में मुंह मीठा कर लेना चाहिए .
क्योंकि आज सुबह मैंने सपना देखा
है कि अपने लोकलाड़ले छोटे
सरदार अर्थात माननीय नरेन्द्र भाई मोदी भारत के प्रधान मंत्री बन
चुके हैं और समूचे देश में उन्नति की एक लहर चल रही है .
हे
भगवान् यह सपना सच ही कर देना ....क्योंकि यह सपना केवल
अलबेला खत्री का
नहीं, बल्कि पूरे देश का है, देश के भविष्य का है ...
जय हिन्द !
Posted by
Unknown
Sunday, May 19, 2013
प्यारे मित्रो नमस्कार
कल
रात अहमदाबाद का कवि-सम्मेलन बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न
हो गया .
जैन समाज के इस विशेष मंच पर मेरे साथी कवि अब्दुल गफ्फार,
अशोक चारण,
प्रकाश नागौरी और मनोज हिंदुस्तानी ने उम्दा काव्य-पाठ
किया . एक बहुत
बड़े तपस्वी, देश भक्त योद्धा, अहिंसा और करूणा के साक्षात
स्वरूप महामना
श्री चन्द्रशेखर विजय जी महाराज साहेब की स्मृति में तपोवन
संस्कार पीठ
द्वारा आयोजित इस राष्ट्रभक्ति कवि-सम्मेलन की कुछ ख़ास विशेषताएं
मैं
आपके साथ साझा करना चाहता हूँ . परन्तु अभी अभी मुझे सूरत के टेनिस
क्लब
में पर्फ़ोर्मन्स के लिए रवाना होना है . इसलिए बाद में विस्तार से लिखूंगा
.
आओ, अभी हँसने - हँसाने के लिए टेनिस क्लब सूरत चलें ..............
जय हिन्द !
Posted by
Unknown
Saturday, May 18, 2013
Posted by
Unknown
Friday, May 17, 2013
यदि ईश्वर ने आपको प्रतिभा दी है
तो हम आपको अवसर देंगे
पूरा अवसर देंगे अपनी प्रतिभा दिखाने का ....
फ़िल्म,टी वी एवं स्टेज पर्फ़ोर्मेन्स के लिए तुरन्त ज़रूरत है :
गीतकार
संगीतकार
अभिनेता
अभिनेत्री
नृत्य कलाकार
हास्य कलाकार
***
ज़रूरत सिर्फ़ उन लोगों की है जो प्रतिभावान होने के
साथ-साथ कला के प्रति
पूर्ण समर्पित हैं, कला में ही अपना
कैरियर बनाना चाहते हैं और कैरियर
बनाने के लिए कुछ
भी कर गुज़रने के लिए कटिबद्ध हैं .
*** शौकिया कलाकारों के लिए कोई जगह नहीं
पंजीकरण के लिए अपना प्रोफाइल तुरन्त यहाँ ईमेल करें :
tcmusicbank@yahoo.com
Posted by
Unknown
Monday, May 13, 2013
तुरन्त चाहिये
एक हिन्दी वीडियो फ़िल्म में काम करने तथा
वैश्विक स्तर पर लाइव परफोर्मेंस के लिए तुरन्त आवश्यकता है :
अभिनेता / अभिनेत्री
गीतकार
गायक / गायिका
मेल / फ़ीमेल डांसर्स तथा कॉमेडी के लाइव स्टेज पर्फ़ोर्मर्स की
इच्छुक कलाकार तुरन्त अपना प्रोफाइल भेजें :
tcmusicbank@yahoo.com
______________________________________
WANTED URGENTLY
WANTED URGENTLY
WANTED URGENTLY
Stage Actor / Actress
Lyric/ Script Writer
Mail / Female Dancers & Comedy Artist
For Work in Hindi Video Film & International Tours of Live
Shows
Send Your Profile Now :
tcmusicbank@yahoo.com
--
Posted by
Unknown
Sunday, May 12, 2013
मातृ दिवस के इस पावन प्रात में अपनी माता समेत समस्त माताओं को सादर
प्रणाम निवेदित करता हूँ और कामना करता हूँ कि मेरी वजह से उन्हें कभी
किसी
भी प्रकार का किंचित भी कष्ट न पहुंचे . उनके जीवन में सदा सुख का
सरस उजाला
और आत्मिक आनंद का बोलबाला रहे .
आज के मधुर अवसर पर ही समस्त जगत की माता और अपनी कुलदेवी आदिशक्ति
माँ हिंगुलाज के चालीसा निर्माण का काम भी आरम्भ कर रहा हूँ . आशा है माँ को
और जगत माँ को मेरा प्रयास पसंद आएगा .
सभी मित्रों को हार्दिक प्रणाम
जय माँ हिंगुलाज
Posted by
Unknown
Saturday, May 11, 2013
Posted by
Unknown
Friday, May 10, 2013
 |
ALBELA KHATRI FOR BLOOD DONETION |
Posted by
Unknown
Thursday, May 9, 2013
अमेरिका में टेक्सास प्रान्त के डल्लास शहर में शायरी और हास्य-व्यंग्य में
भीनी वह रात बहुत रंगीन और ख़ुशनुमा थी . भारत से सात समंदर पार
हिन्दोस्तान और पाकिस्तान के लोग एक साथ हँस रहे थे और एक साथ
शायरी का मज़ा ले रहे थे .
शीराज़ मिठानी द्वारा आयोजित इस हास्य समारोह में अपनी प्रस्तुति के पहले मैं
थोड़ा सा चिन्तित था अपने परफोर्मेंस को ले कर ........क्योंकि आयोजकों ने
साफ़ कह दिया था कि ऑडियंस में केवल पाकिस्तानी लोग रहेंगे जिन्हें भारत
की राजनीति, गुजरात के विकास, भ्रष्टाचार अथवा नरेन्द्र मोदी जैसे विषयों से
कोई लगाव नहीं है . लिहाज़ा इन विषयों से हट कर परफ़ॉर्म करना है . मेरे लिए
यह थोड़ा चुनौती भरा काम था . लेकिन शुक्र है माँ सरस्वती का जिन्होंने मेरी
राह सरल कर दी .
मज़े की बात ये है कि अढाई घंटे चलने वाला प्रोग्राम साढ़े तीन घंटे चला और
इस्माइली समाज के सभी पाकिस्तानी बन्धु इतने लोटपोट हो गए हँस हँस कर
कि समूचा वातावरण ठहाकों और तालियों से गूंज उठा . मेरे लिए और भी ख़ुशी
की बात यह थी कि वहां के लोगों ने माइक पर आ कर स्वीकार किया कि प्रोग्राम
तो वे पहले भी सैकड़ों देख चुके हैं लेकिन अलबेला खत्री का हास्य हंगामा उन्हें
अनेक वर्षों तक याद रहेगा .
वैसे आपको ये भी बता दूँ कि जब मैंने गुजरात वाला गीत सुनाया तो पूरा गीत
लोगों ने मेरे साथ साथ गाया .....है न कमाल की बात और आनंद की बात
जय हिन्द !
-अलबेला खत्री
Posted by
Unknown
Wednesday, May 8, 2013
बहुत दिनों बाद आप सभी ब्लोगर बन्धुओं को नमस्कार करने का अवसर
मिला है आज तो इसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा .....आप सभी को हार्दिक हार्दिक
स्नेह स्मरण करके रहूँगा .
पिछले 40 दिनों से अमेरिका की यात्रा पर था और वहां बहुत सारे कार्यक्रमों
के अलावा लम्बी यात्राओं, दोस्तों से मेलजोल और मौजमस्ती में अति व्यस्त
होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ पाया लेकिन आज एक ऐसी घटना घटी कि
"आना ही पड़ा सजना ....ज़ालिम है दिल की लगी ....." गाते हुए आ गया हूँ
कहना ये चाहता हूँ कि हमारे देश का कोई मुकाबला नहीं . "यहाँ के बन्दे
अल्ला अल्ला, यहाँ का मौसम राम राम"
40 दिन तक अमेरिका में ठन्डे मौसम और प्रदूषण रहित वातावरण में रहने
के कारण मेरे तन-बदन पर एक उजली सी चमक की परत चढ़ गयी थी . रंग
गोरा सा हो गया था और त्वचा एक दम साफ़ हो गयी थी . ऐसा परिवर्तन अपनी
देह में देख कर मैं खुश था ...खुश क्या था, बल्लियों उछल रहा था . लेकिन
अपना देश तो अपना देश है न भाई ! वह पराई चमक कब तक बर्दाश्त करता
और क्यों करता ? लिहाज़ा किराये के एक फ्लैट की तलाश में दो दिन तक ऑटो
रिक्शा में बैठ कर अहमदाबाद शहर में घूमा तो बाहरी मुल्लमा झट से उतर
गया और फट से अपन अपने उसी रंग में आ गए ....हा हा हा हा
ऐसी गरमी और ऐसी आग बरसाती धूप से सामना हुआ कि रोम रोम से
एक ही आवाज़ आई ....जय हिन्द !
-अलबेला खत्री