Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

इन चाण्डालों के चंगुल से हिन्दुस्तान बचालो ! संकट में है जान हमारी, हे हनुमान बचालो !




संकट में है जान हमारी, हे हनुमान बचालो !

पड़ी ज़रूरत आन तुम्हारी, हे हनुमान बचालो !




अवध धरा पर वध जारी है और तुम देख रहे हो

मानवता पर बमबारी है और तुम देख रहे हो


पुलिस यहाँ अत्याचारी है और तुम देख रहे हो

अधिकारी भ्रष्टाचारी है और तुम देख रहे हो


पूरी व्यवस्था व्यभिचारी है और तुम देख रहे हो

आज हुकूमत हत्यारी है और तुम देख रहे हो


देश की जनता आज पुकारी, बाबा जान बचालो !

पड़ी ज़रूरत आन तुम्हारी, हे हनुमान बचालो !




मंहगाई के लट्ठ से सबका माथा फूट रहा है

अर्थशास्त्री मनमोहनसिंह जम कर कूट रहा है


कब तक अपने आँसू रोकूँ, धीरज छूट रहा है

बाँध सब्र का अब तक रोका, पर अब टूट रहा है


न अब घर में दूध दही है, न अब फ्रूट रहा है

देश का नेता दोनों हाथों से देश को लूट रहा है


इन चाण्डालों के चंगुल से हिन्दुस्तान बचालो !

संकट में है जान हमारी, हे हनुमान बचालो !

-अलबेला खत्री


wageshwari samman,albela khatri,lucknow,tandan,kavi,kavita, manhgaai, gandi rajniti,dirty politics











8 comments:

दिनेशराय द्विवेदी June 28, 2011 at 1:50 PM  

अच्छा तरीका है बात कहने का।

योगेन्द्र मौदगिल June 28, 2011 at 3:02 PM  

Pawansut Hanumaan ki JAI...........

शिखा कौशिक June 28, 2011 at 3:43 PM  

सार्थक व् सुन्दर भावाभिव्यक्ति .आभार

Gyan Darpan June 28, 2011 at 7:02 PM  

वाह ! बढ़िया चोट की है चांडालों पर |

राज भाटिय़ा June 29, 2011 at 1:10 AM  

इन को सबक सिखाने के लिये तो खुद ही वीर बनाना पडेगा,बहुत सुंदर रचना..... हे जी धन्यवाद

Unknown June 29, 2011 at 9:19 AM  

"इन चाण्डालों के चंगुल से हिन्दुस्तान बचालो!"

चाण्डालों के चंगुल से देश को बचाने के लिए केवल हनुमान जी से प्रार्थना करने से काम नहीं चलने वाला अलबेला जी, इसके लिए तो देश के प्रत्येक व्यक्ति को हनुमान जी का सैनिक बन कर युद्ध करना होगा।

Urmi June 29, 2011 at 9:19 AM  

सही मुद्दे को लेकर बहुत बढ़िया और सटीक लिखा है आपने ! शानदार प्रस्तुती !

Anil Pusadkar June 29, 2011 at 9:46 AM  

jay bajrang bali tod duhman ki nali.

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive