ऊंचाहार जाते समय राय बरेली रास्ते में पड़ता है जो कि श्रीमती सोनिया
गांधी का चुनाव क्षेत्र है, लेकिन नगर की हालत देख कर लगा नहीं कि वह
सचमुच सोनियाजी का चुनाव क्षेत्र है ।
जगह जगह गन्दगी, बेतरतीब बसावटें, संकरी गलियां और बेकायदा
यातायात देख कर तो निराशा हुई ही....वहां का घंटाघर देख कर भी
हँसी छूट पड़ी.........क्योंकि जिसे वहां घंटाघर कहा जाता है, वो घंटीघर
कहलाने के काबिल भी नहीं
सड़कों की हालत तो तौबा ! तौबा !
जय हो वहां के निवासियों की और उनकी सम्माननीया सांसद की ।
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
4 comments:
chirag tale hamesha andhara hi rahata hai .
bhai pura desh dekhana hai.
मुझे भी बहुत हैरानी हुई थी यह देखकर . हमारे यहा के कस्बे बहुत अच्छे है रायबरेली शहर से
चिराग तले अन्धेरा ...
शायद ये सोचा हो कि जब देश के अधिकाँश हिस्से की ऐसी ही हालत है तो क्या अपने क्षेत्र को उन्नत करना पक्षपात नहीं कहलाएगा? :-)
मलाह के हुक्के मे अक्सर पानी नही होता। आभार।
Post a Comment