कमाल कर दिया रे
धमाल कर दिया रे
नज़रे-क़रम से तूने
निहाल कर दिया रे
अब और क्या मैं मांगूं
सब कुछ तो मिल गया है
सदियों से बन्द था जो
शतदल वो खिल गया है
नूरानी कर दिया है भीतर का कोना कोना
मिट्टी को मेरी छूकर कर डाला तूने सोना
महका दिया है तन-मन
महका दिया है आँगन
सूखा ही था जो अब तक
हरिया गया वो गुलशन
अब छोड़ के न जाना, बस इतनी इल्तज़ा है
तुझ बिन नहीं है कुछ भी, तू है तो हर मज़ा है
मेरे हुज़ूर ! तेरा दीदार हो गया है
संसार सारा जैसे गुरूद्वार हो गया है
उद्धार हो गया है
उद्धार हो गया है
उद्धार हो गया है
धन्य है तू और तेरी रहनुमाई
धन्य है तू और तेरी रहमताई
धन्य है तू धन्य है हर गीत तेरा
धन्य है तू धन्य है संगीत तेरा
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
5 comments:
शुक्रिया अदा अकरने का यह अंदाज़ भी पसंद आया
वाह!
बेहतरीन।
वाह! वाह! बहुत खूब!
सुन्दर!!!!अल्फ़ाज़ों के साथ!!!
Post a Comment