सच ही कहते हैं लोग कि वक्त से पहले और किस्मत से ज़्यादा कुछ नहीं
मिलता तथा किसी को नहीं मिलता वो चाहे बाबा रामदेव ही क्यों न हों.....
लेकिन ये किसी ने आज तक नहीं कहा कि यदि वक्त पर भी किस्मत में
लिखा माल न मिले तो आदमी को क्या करना चाहिए ?
अब चूँकि किसी ने नहीं कहा इसलिए स्वामी अलबेलानन्द को
अर्थात स्वयं मुझे इस पर चिन्तन करना पड़ा और मैंने जो निष्कर्ष
निकाला वो यूँ है कि ऐसे हालात में आदमी को सारे काम छोड़ कर सीधे
हनुमानजी की शरण ले लेनी चाहिए, काम बन जाएगा इसकी गारण्टी है .
सुबूत के तौर पर ये मामला देखिये :
पिछले कुछ दिनों से मैं हनुमानजी की शरण में हूँ और रोज़ाना एक भजन
लिख कर ब्लॉग पर इस कामना के साथ छापता हूँ कि देश का भला हो .
अब देश का कितना भला होगा, ये तो समय बतायेगा ....लेकिन मेरा तो
हो गया और ऐसा होगया कि होने के बावजूद भरोसा नहीं आ रहा कि
क्या सचमुच हो गया ? अब मैं आपको बताता हूँ कि हुआ क्या है....बस
यों समझो कि करिश्मा हो गया है .
ndtv india के लिए 2007 में यानी कोई चार साल पहले मैंने तीन
कव्वालियाँ लिखीं थीं जिसका पारिश्रमिक इसलिए अटक गया था
क्योंकि प्रोड्यूसर प्रशांत शिशोदिया delhi से mumbai शिफ्ट हो गये .
बहुत प्रयास किया गया परन्तु जब कोई बात न बनी तो उस काम
को मैंने डूबत खाते में डाल दिया . इसी प्रकार दो साल पहले
optimystix द्वारा निर्मित लाफ़्टर के फटके में मैंने काफी काम किया
था जिनका पेमेंट तो किसी प्रकार मैंने निकलवा लिया लेकिन दो
कव्वालियाँ लिखी थीं उनका पेमेंट लगभग डूब चुका था और मैं उसके
मिलने की आस छोड़ चुका था पर कमाल देखिये कि अभी कुल चार ही
भजन प्रकाशित हुए थे कि दोनों ही जगह से पेमेंट मिल गया और मज़े
की बात ये है कि मंगलवार के दिन मिला और एक ही दिन मिला .
कहना मत किसी से ..ख़ास बात ये भी है कि कव्वालियाँ भी वही थीं जो
पहले ndtv वालों को दी और बाद में star one पर आयीं .
इसलिए स्वामी अलबेलानन्द कहते हैं कि देश का भला जब होगा
तब होगा, हनुमानजी के भजन लिखने का लाभ अपने को तो हो गया ..
हा हा हा हा हा
11 comments:
अलबेलानंद जी महाराज की जय हो :)
प्रभू उन भजन के लिंक तो दे दीजिए जिससे हमारा भी भला हो जाए :D
वीडियो - नये ब्लोगर डैशबोर्ड से संक्षिप्त परिचय
यह सब भक्ति का शक्ति का कमाल है!
स्वामी अलबेलानन्द जी की जय हो!
हम भी तो स्वामी जी से आस लगाए बैठे हैं!
jai hanuman
vaah jai bajrang bali ki
अरे नम:
योगेन्द्र भाई का भी कुछ भला करें।
------
TOP HINDI BLOGS !
कमर्शियल मेंन हमेशा सबसे पहले अपने फायदे की सोचता है चाहे बाबा हो वैरागी हो कोई भी ....
कौन सो संकट मोर गरीब को
जो तुमसो नही जात है टारो
को नही जानत है जग मे कपि
संकटमोचन नाम तिहारोकौन सो संकट मोर गरीब को
जो तुमसो नही जात है टारो
को नही जानत है जग मे कपि
संकटमोचन नाम तिहारो
Swami albela nand maharaj kya hamare neta bhi rojana ek bhajan likhte hai? jai hanuman gyan gun sagar
स्वामी अलबेलानंद जी महाराज की जय हो !
प्रभु आपके भजन हम भी रोज पढ़ रहें कुछ तो पुण्य इधर भी मिलना चाहिये :)
aathi sundar
Post a Comment