बाबा थांनै धरती पै आणो पड़सी,
आणो पड़सी,
हांजी आणो पड़सी
रामजी को देस तो बचाणो पड़सी
सीताजी को बचन निभाणो पड़सी
निभाणो पड़सी
रै निभाणो पड़सी
रामजी को देस तो बचाणो पड़सी
म्हे तो तेरो बर्थडे मनावां सालोसाल
रोटटो अर लंगोटटो चढ़ावां लालोलाल
आज मेरो बर्थडे है अन्जनी का लाल
उपहार ल्यूँगा मैं तो हिन्द ख़ुशहाल
थांनै मेरो बर्थडे मनाणो पड़सी
मनाणो पड़सी
जी मनाणो पड़सी
रामजी को देस तो बचाणो पड़सी
बाबा तेरी गदा नै के लाग गयो ज़ंग
उन्दरा करै है आज सिंहां साथै जंग
सरकार म्ह तो कोनी शासन का ढंग
मन्त्री बणकै राज करै छंटया होया नंग
आ नंगां कै सोट लगाणों पड़सी
लगाणों पड़सी
हाँ लगाणों पड़सी
रामजी को देस तो बचाणो पड़सी
____________
hasyakavi albela khatri,yogendra moudgil,govind rathi,jalal mayakash & urmila 'urmi' in vishakhapattanam steel plant kavi sammelan, along with shri P K Bishnoi CMD of VSP
9 comments:
बाबो तो बेरो कोनी धरती पर कद आसी अबार तो जन्म दिन पर म्हाँकी बधाई और शुभकामना स्वीकारो :)
अपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
बिलकुल खत्री साहब, बाबा का पैर छोड़ना ही नहीं है, जब तक कि अपने बड्डे का उपहार न मिल जाये, सरकार में शासन चलाने का किसी में ढंग नहीं है, इसलिए अब शासन अपने हाथ में ले के ही रहना है. बाबा की गदा का जंग अब छुड़ा के रहना है.....बोलो बजरंग बाबा की......जय !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! बाकी शुभकामना एडवांस में दे चुका हूँ....
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई अलबेला जी ..
हनुमान जी ..आपकी -हम सब की इच्छा पूरी करें
अपको जन्मदिन की हार्दिक शुभका मनायें।
जन्मदिन पर बधाई ...
बिलकुल बचाना पड़ेगा...ज़रूर बचाना पड़ेगा...क्यों नहीं बचाना पड़ेगा? ...
जन्मदिन की ढेरों ढेर बधाई..कहाँ है हमारी मिठाई?
baba ka jab tak visa lagega tab tak panipat aakar cake khalo bhai ji.....hamne kaat liya...
shatsh: badhaiiii
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई....
फिल्म कभी हां, कभी ना...से एक गाना आपकी खिदमत में पेश है-
वो तो है अलबेला,
हज़ारों में अकेला,
सदा तुमने ऐब देखा,
हुनर को न देखा,
दिए की बाती देखी,
देखी न उसकी ज्योति,
वो तो है अलबेला....
जय हिंद...
Post a Comment