एक तरफ़ जहाँ सचमुच के रिश्ते आजकल ताक पर रख दिए जाते है
वहीँ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नये-नये रिश्ते गढ़ लेने और उनके साथ
पारिवारिक वातावरण बना देने का सामर्थ्य रखते हैं ।
मैं बात कर रहा हूँ अहमदाबाद के एक बड़े व्यवसायी श्री अरविन्द
भाई की जिनकी फ़र्म शीतल मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा निर्मित
कारों की गुजरात में सबसे बड़ी डीलर है और अपने ग्राहकों के
साथ विनम्र व्यवहार तथा सहयोग के लिए काफी प्रसिद्द है, उन्होंने
परसों अहमदाबाद के पंचरत्न पार्टी प्लाट में एक स्नेह सम्मेलन रखा
था जिसमें उन सभी लोगों को आमंत्रित किया जिन्होंने शीतल
मोटर्स से कार या कारें खरीदी थी ।
बड़ा अच्छा लगा ये देख कर कि एक व्यवसायी ने अपने ग्राहकों को
परिवारजन की भांति प्यार व आदर दिया तथा उनकी सेवा में एक
शानदार और रंगारंग प्रोग्राम तथा स्वरुचिभोज का इन्तेजाम भी
किया था
मैं वहा विशेष रूप से आमंत्रित था लोगों को हँसाने के लिए ।
मैंने लोगों को हँसाया भी लेकिन मैं स्वयं भावुक हो गया इस
अनूठे प्यार भरे वातावरण को देख कर .....
गर्मी ने फाड़ रखी है सबकी छत्री
अब क्या करे अलबेला खत्री.............
सो शीतल जल से ही काम चला रहे हैं भाई...........
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
8 comments:
बढ़िया लगा पढ़कर ।
गर्मी ने फाड़ रखी है सबकी छत्री
अब क्या करे अलबेला खत्री....:):):):):)
सबके घर एक एक छतरी भिजवाएं। चाहें तो खरीद कर सदर बाजार, दिल्ली से ले जाएं।
ज्ञानदत्त जी से जलने वालों! जलो मत, बराबरी करो. देखिए
सच में बहुत गर्मी है भाई जी .......मौसम में भी और ब्लॉग जगत में भी !!
अलबेला सर, दुनिया में कितने ही बुरे लोग पैदा हो जाएँ लेकिन अच्छे लोग हर जगह मिल जायेंगे जो उदाहरण बनकर दुनिया के सामने आते रहेंगे.
sahi kaha aapne rishte gum hone ke daur me kuchh log hi milte hain jo rishte gadh lete hai, lekin jyada milte hai jo rishto mebhi rajniti karte hain...
एक अपील ;)
हिंदी सेवा(राजनीति) करते रहें????????
;)
गर्मी ने फाड़ रखी है सबकी छत्री
अब क्या करे अलबेला खत्री.............
अन्दाजे बयाँ आपका बहुत खूब
Post a Comment