महिलाओं से नैन मटक्का लोग फटाफट करते हैं
नहीं चाहिए ऐसा करना, जानते हैं, बट करते हैं
हम पर आँख उठाने वाले याद रखें इस जुमले को
जो हमको ऊँगली करता है, हम उसको लट्ठ करते हैं
इन्हीं कुँवारों के दम पर पलते हैं सारे नीम-हकीम
नियमपूर्वक सुबह -शाम जो इकसठ बासठ करते हैं
सत्य कथा और डेबोनेयर को लोग सफ़र में पढ़ लेते
ग़ालिब का दीवान तो घर में तिलचट्टे चट करते हैं
हो जाते होंगे भवसागर पार राम के सुमिरन से
उसी प्रभु श्रीराम को सरयू पार तो केवट करते हैं
www.albelakhatri.कॉम
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
4 comments:
हो जाते होंगे भवसागर पार राम के सुमिरन से
उसी प्रभु श्रीराम को सरयू पार तो केवट करते हैं
सुन्दर भावों से सजी अर्वाचीन रचना के लिए बधाई!
"इन्हीं कुँवारों के दम पर पलते हैं सारे नीम-हकीम
नियमपूर्वक सुबह -शाम जो इकसठ बासठ करते हैं"
शायद इन पंक्तियों के बिना भी काम चल जाता !!
अलबेला भाई पसंद नहीं आई यह तुकबंदी। हिन्दी ब्लॉगिंग को मंचीय तिलिस्म से बाहर निकालिये। प्रख्यात होने के रास्ते और भी हैं। कभी मेरी भी रचनाएं पढि़ए और ऐसा तलाश कर दिखलाइये। चाहे बहुत प्रख्यात नहीं हूं परंतु ऐसा लिखकर कुख्यात भी नहीं होना चाहता हूं। टी वी ने जितना प्रदूषण फैलाया है, अन्य माध्यम भी फैला रहे हैं। समझ नहीं आता आप इस तरह लिखकर क्या हासिल करना चाहते हैं, किनसे वाह वाही चाहते हैं। यह सब प्रोपोगंडे आते हैं मुझे भी। और कौन नहीं परिचित हैं इन इकसठ बासठ या अन्य द्विअर्थीय तरीकों से। पर इनसे नए माध्यम को प्रदूषित मत कीजिए। विनम्र अनुरोध है एक बड़े भाई का।
अलबेला भाई पसंद नहीं आई यह तुकबंदी। हिन्दी ब्लॉगिंग को मंचीय तिलिस्म से बाहर निकालिये। प्रख्यात होने के रास्ते और भी हैं। कभी मेरी भी रचनाएं पढि़ए और ऐसा तलाश कर दिखलाइये। चाहे बहुत प्रख्यात नहीं हूं परंतु ऐसा लिखकर कुख्यात भी नहीं होना चाहता हूं। टी वी ने जितना प्रदूषण फैलाया है, अन्य माध्यम भी फैला रहे हैं। समझ नहीं आता आप इस तरह लिखकर क्या हासिल करना चाहते हैं, किनसे वाह वाही चाहते हैं। यह सब प्रोपोगंडे आते हैं मुझे भी। और कौन नहीं परिचित हैं इन इकसठ बासठ या अन्य द्विअर्थीय तरीकों से। पर इनसे नए माध्यम को प्रदूषित मत कीजिए। विनम्र अनुरोध है एक बड़े भाई का।
Post a Comment