टिप्पणियों पर मरने वाले विज्ञापन पे मरना सीख
क्या रखा है वाह वाह में, नगद कमाई करना सीख
घण्टों तक कम्प्यूटर से चिपका तो पत्नी उखड़ जाएगी
देश की चिन्ता करने वाले घर की चिन्ता करना सीख
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
19 comments:
sahi kah rahen hain aap
ye 61-62 ke zamane ki fotu badiya hai...
घण्टों तक कम्प्यूटर से चिपका तो पत्नी उखड़ जाएगी
उखड़ चुकी है भाई साहब
बहुत सुन्दर लिखा है आपने
विज्ञापन देगा कौन सर जी.. लोगों का प्यार ही काफी है.. :)
sahi kaha Albela ji..
सर जी आप और भी ज़्यादा अच्छा संदेश दे सकते थे हमेशा की तरह । देश का मतलब देशवासियों की चिंता तो अव्वल में कर ही कितने रहे हैं ? और चन्द लोग जो कर रहे हैं वे आपसे साथ और समर्थन की आशा करते हैं न कि आपसे घुटने तोड़ वाक्यों की । आप जैसे लोग हज़ारों को आन्दोलित कर सकते हैं । आपकी बड़ी तारीफ़ मैंने अपने गुरू जी के श्रीमुख से सुनी है ।
http://blogvani.com/blogs/blog/15882
आपसे सहमत।
बात तो सही कह रहे हैं आप
वाह! क्या बात है !
घण्टों तक कम्प्यूटर से चिपका तो पत्नी उखड़ जाएगी
अजी हमे क्या मतलब पडोसी की पत्नी से...
बिल्कुल सही बात अल्बेला जी.....
१००% सत्य है महाराज !!
फोटो कहाँ खिंचवाई भई. :)
बहुत बढ़िया जी!
37 वर्ष से तो बहुत ही सौहार्द से रहते हैं!
आगे का ईश्वर मालिक है!
ek or albeli ada....
ji bahut badhiya...
mogembo khush ho sakta hai is par...
kunwar ji,
"टिप्पणियों पर मरने वाले विज्ञापन पे मरना सीख
क्या रखा है वाह वाह में, नगद कमाई करना सीख
घण्टों तक कम्प्यूटर से चिपका तो पत्नी उखड़ जाएगी
देश की चिन्ता करने वाले घर की चिन्ता करना सीख"
बहुत खूब! जानदार! शानदार! ज़बरदस्त! .................................................................
कहीं सब वाकिफ ना हो जाएं, इस उम्र की कहानी से
पुरानी जवानी की तस्वीर में संजरना संवरना सीख
कह तो आप सही रहे हैं अलबेला जी पर यह भी तय है कि हिन्दी ब्लोगर्स विज्ञापन पर मरने के बजाय टिप्पणियों पर ही मरते रहेंगे क्योंकि कमाई की जरूरत तो आप और हम जैसे लोगों को है, इन्हें नहीं। विज्ञापन देने वाले तो टिप्पणियों की संख्या नहीं बल्कि पाठकों की संख्या देख कर विज्ञापन देते हैं और हिन्दी ब्लोग्स को पढ़ने हिन्दी ब्लोगर्स के सिवाय और पाठक तो आने से रहे इसलिये विज्ञापन भी मिलने से रहे।
हम भी आये थे नेट से कमाई करने के उद्देश्य से किन्तु अब तक असफलता ही हाथ लगी है। देखें कभी सफलता मिलेगी भी या नहीं।
एक आवश्यक सूचना
अगर आप अपने पर एक पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो सही कह रहे हैं कि जगह लिख दीजिए, गलत कह रहे हैं, बस फिर पोस्ट का इंतजार कीजिए। जल्दी पूरा होगा, है न यूनीक आइडिया। अब इस आइडिया को देने के पैसे निकालिये।
Post a Comment