नमस्कार मित्रो !
आखिर वही हुआ जिसका मुझे डर था...........
अपनी ही लिखी कव्वाली में, अपनी ही परफ़ॉर्मेंस पर, अपने ही
साथी कलाकारों द्वारा पिट गए हम तो...........और ऐसे पिटे कि
मज़ा आ गया ........
पिटना ही था.. हास्य के प्रोग्राम में शुद्ध व्यंग्य ले कर पहुँच गए
हम, क्या ज़रूरत थी इतना तीखा व्यंग्य लिख कर जनता को
उत्तेजित करने की ....मान लो कर भी दिया तो क्या ज़रूरत थी
नेता वाला रोल ख़ुद करने की....
जो भी हो, आनन्द आ गया...
star one पर 15 दिसम्बर से रात १० बजे शुरू
हो रहे नए हास्य दैनिक LAUGHTER KE PHATKE
में मेरे पहले एपिसोड के जोड़ीदार बने हैं "अमूल वोइस ऑफ़
इंडिया" के विजेता और ज़बरदस्त गायक श्री आभास जो कि
मूलतः जबलपुर के हैं और पहली ही भेन्ट में मेरे बहुत नज़दीकी
मित्र हो गए हैं ।
आभास गाते तो हैं ही, कॉमेडी भी बढ़िया कर लेते हैं..........
हालांकि इस एपिसोड में पहले सुदेश लहरी मेरा साथ देने वाले थे
लेकिन बाद में परिवर्तन किया गया और परिवर्तन सफल रहा...
इस अवसर पर शूटिंग के दौरान मैं एक भ्रष्ट नेता बना हूँ इसलिए
पब्लिक के हाथों पिटता हूँ..... optimystix द्वारा निर्मित इस
कार्यक्रम को आप ज़रूर देखना..........मज़ा आएगा...
अभी घर पहुंचा हूँ ........
पहले ये लिख कर पोस्ट किया है...
अब चाय नाश्ता , नहाना - धोना करूँगा
हूँ न १००% ब्लोगर ? हा हा हा हा हा हा हा
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
13 comments:
हाँ भाई हाँ !! वाक़ई आप तो नंबर 1 ब्लोगर तो है ही। पीटे जाने से भला और क्या मज़ा॥
अलबेला जी, पिटा तो वह भ्रष्ट नेता! आप कहाँ पिटे?
आप बहुत दिनों के बाद नज़र आये.......... आपका स्वागत है.......... बहुत मिस किया आपको.............
शुभकामनाये !
आपका प्रोग्राम मैं अवश्य देखूंगी !शुभकामनाये!!
पिटने के बाद मज़ा आ जाये तो ऐसे पिटने को पिटना नही हिट होना कहते है।
चलो अच्छा हुआ हम साथ नही थे!
आपके लिए घर बैठे ही दुआ करते रहे।
kafi dino baad...........aur vapsi bhi pit kar ki hai.....hahahaha......acchi post......
अरे भाई....मैँ तो अपनी पहेलियों में आपके फोटो लगा-लगा के थक गया और आप हैँ कि पिटने में मश्गूल थे ....
खैर देर आए...दुरस्त आए...
आपका प्रोग्राम तो देखना ही पड़ेगा
अलबेला भाई, हम तो इब ते है टी वी पे नहा धोके बैठ गये, क्युंके फ़ेर 15 तारीख नै टैम मिले के ना मिले, हा हा हा हा, हमने तो ठहाके लगाणे भी शुरु कर दिए।
अल्बेला जी..कईं दिनों बाद दिखाई दिए....
आपके इस कार्यक्रम का इन्तजार करते हैं...जरूर देखेंगें !
मार-फ़टकार की बधाई स्वीकारे :) सफ़लता की बधाई उधार रही:):)
खत्री जी नमस्ते! बहुत दिनों बाद आपका नया पोस्ट पढने को मिला! चलिए अब जाकर आपको थोड़ा फुर्सत मिला! लाफ्टर के फटके कार्यक्रम देखने की मैं पूरी कोशिश करुँगी क्यूंकि तब मैं भारत में ही रहूंगी! वाह आभास जी के साथ कार्यक्रम करेंगे बहुत बढ़िया रहेगा! आप १००% नहीं बल्कि १०१% ब्लॉगर हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है!
Post a Comment